सासंद अनुराग शर्मा द्वारा दिया गया वरदान सरकारी अस्पताल में अभिशाप बना*
0
मार्च 26, 2025
मऊरानीपुर(झांसी) सरकारी अस्पताल को बेहतर और बेहतर बनाने मरीजों को निशुल्क सुविधा देने के लिए मोदी और योगी सरकार हर बार जनहित की कोई न कोई ऐसी स्वास्थ्य लाभकारी योजना चला रही है जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों प्राइवेट उपचार के लिए इधर उधर न भटकना पड़े, क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा भी योजनाओं को अमली जामा पहनाने में पीछे नहीं है।लेकिन जब सिस्टम ही गड़बड़ हो तमाम खास सेवाएं धराशाई होकर दम तोड़ देती हैं मरीजों को इनका लाभ ही नहीं मिल पाता है।ऐसा ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ रानीपुर में देखने को मिल रहा हैं काम के नाम पर विभागीय कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है।अब से इस अस्पताल के लैब में जांचे सीमित हद तक होने व जांचों के नाम पर निजी पैथोलॉजी वालों द्वारा मरीजों की जमकर जेब तराशने के चलते सांसद अनुराग शर्मा ने अब से डेढ़ साल से भी ज्यादा पूर्व में अस्पताल के खाली पड़े वार्ड नंबर 16 में हैल्थ ए टी एम मशीन का लोकार्पण मरीज हित में किया था।इस विदेशी तकनीकी पर बनी मशीन की खास बात यह थी कि इसमें डाक्टर द्वारा लिखी जांच से संबंधित केमिकल डालते हुए मरीज को प्लेट फॉर्म जैसे हिस्से पर खड़ा किया जाता था।उक्त मशीन चंद मिनिट में जांच रिपोर्ट शीट खुद मशीन से निकालकर देती।जिससे जांच भी हो जाती साथ ही निजी पैथोलॉजी पर भीड़ कम होने लगती।इस अत्याधुनिक मशीन का लोकार्पण जैसे ही सासंद अनुराग शर्मा ने किया वैसे ही निजी पैथोलॉजी वालों के दिलों की धड़कन बढ़ गई कारण उनके यहां जांच के नाम पर मोटी रकम की कमाई खत्म होती दिखने लगी। नाम न छापने पर सूत्र बताते हैं कि ऐसे में पैथोलॉजी वालों ने तुम डाल डाल हम पात पात की तरह सिस्टम को साधते हुए उक्त मशीन के शुरू होने के पूर्व उसे ठप्प करवा दिया।जब इस मामले की तह में गए तो अस्पताल के लैब मशीन स्टाफ ने बताया कि मशीन में अर्थिंग करेंट तीव्र गति से आ रहा है ऐसे में जांच नही हो पाएगी यदि होती भी है तो कोई भी हादसा मरीज या स्टाफ के साथ हो सकता है। यह कहकर लेब स्टाफ ने हाथ उठा लिए और वार्ड को लॉक करते हुए बाहर नोटिस लगा दिया कि मशीन खराब है।जिसके चलते निजी पैथोलॉजी वालों की फिर चांदी हो गई।उक्त मशीन पर एक भी जांच हुए बिना डेढ़ साल से ज्यादा समय से वह धूल खा रही है कार्य वाही के नाम पर कागजी कोरम पूरा कर दिया गया नोटिस चस्पा अब भी देखने मिल जाएगा।इस मामले में केंद्र अधीक्षक डॉ आर जे सिंह ने बताया कि उक्त मशीन हाई फाई लेवल व विदेशी तकनीकी पर बनी है जिसे सुधारने के लिए झांसी विभाग को बहुत पहले सूचित किया जा चुका है।झांसी से लखनऊ मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है लेकिन हैरत यह कि मशीन ठीक करने वाली विशेषज्ञों की टीम डेढ़ साल में अब तक लखनऊ से मऊ तक चलकर नही आ पाई।जिससे निजी पैथोलॉजी वाले खुश हैं वहीं क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा द्वारा दिया गया वरदान अभिशाप में बदला नजर आ रहा है।अधीक्षक डॉ आर जे सिंह का कहना है कि व्यवस्था में जल्द बदलाव होगा।
Tags