header

पुलिस व दलाल से तंग गीता ने खोला मोर्चा,आत्मदाह की धमकी*

मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम बुढ़िया में गत ढाई माह हुई चोरी के मामले में पीड़ित महिला कोतवाली के चक्कर काटकर चकरघिन्नी बन गई लेकिन हल्का दरोगा और पुलिस दलाल की सांठगांठ के चलते महिला का कोतवाली की देहलीज पर माथा छिल गया लेकिन न दलाल का दिल पसीजा न खाकी वर्दी अपनी जगह से हिली।उल्टे हल्का दरोगा और दलाल मामला रफा दफा करने में लगे हैं इससे तंग महिला ने आज उच्च अधिकारियों को भेजे पत्र में न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।ग्राम बुढ़िया निवासी श्री मति गीता देवी पुत्री नाथूराम सेन ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी ग्राम मवैया थाना अजनर जिला महोबा निवासी राहुल पुत्र शशिप्रकाश कुशवाहा के साथ हुई थी।आरोप के अनुसार वह गत जनवरी 2025 में ससुराल से मायके बुढ़िया आई थी।ससुराल से जो जेवर पहनकर आई थी उस पर गांव निवासी आपराधिक किस्म के युवकों की नजर पढ़ गई।आरोप के अनुसार गत 11 जनवरी की रात जब वह सो रही थी तभी मध्यरात्रि गांव निवासी तीन युवक उसके कमरे में घुस आए व बक्से के बैग में रखे करीब पांच लाख के सोने चांदी के जेवर व नगद 14 हजार रुपया चुराकर ले गए।इस पर उसने गांव में जाकर आरोपियों को उलाहना देते हुए जेवर नगदी वापस करने को कहा इस पर वह राजी हो गए।उक्त बात गांव के एक पुलिस दलाल के पास पहुंची तो उसने जेवर रुपए देना तो दूर चोरी ना करने की बात कहकर तीनों आरोपियों को संरक्षण देते हुए गीता को बुलाकर धमकी दी कि कोई चोरी नहीं हुई तुम्हे जो करना हो कर लो।इस पर गीता ने दूसरे दिन कोतवाली आकर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।इसकी भनक लगते ही पुलिस दलाल सक्रिय हो गया व पुलिस से सांठगांठ करके मामला खत्म करने का दबाव बनाया गया।गीता के अनुसार उसने कई बार प्रार्थना पत्र दिए साथ ही एस एस पी के सामने पेश होकर आपबीती सुनाई जिस पर हुए आदेश में हल्का दरोगा एक आरोपी को उठा लाए जिसे चार दिन तक हिरासत में रखते हुए चोरी का पर्दाफाश भी किया जिसमें गांव निवासी दो और शातिर बदमाश किस्म के युवकों के नाम सामने आए।फजीहत होते देख दलाल सक्रिय हो गया।आरोप के अनुसार दलाल ने पुलिस को अनधिकृत लाभ देकर हिरासत में बैठे आरोपी को यह कहकर छुड़वा लिया कि गांव में पंचायत मामला निपटा देंगे।इसके बाद चली पंचायत में अंततः दलाल ने तीनों आरोपियों से पचास पचास हजार रुपए दिलवाने की बात गीता से कही।जब वह राजी नहीं हुई तो आरोप के अनुसार दलाल ने उसे विभिन्न तरीकों से इस कदर परेशान किया कि उसे गांव छोड़कर मऊ में एक रिश्तेदार के यहां शरण लेते हुए गांव के दलाल व हल्का दरोगा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज उच्च अधिकारियों को भेजे पत्र में बताया कि जेवर नगदी चोरी हो जाने से ससुराल वालों का कहना हे कि जब जेवर लेकर आओ तब आना वही गीता के अनुसार मायके की आर्थिक हालत ठीक नहीं है पिता मजदूरी करते हैं तब कही दो जून की रोटी की जुगाड हो पाती है ऐसे में गीता का कहना है कि अब यहां से कहा जाए हम।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.