header

होली मिलन समारोह,,अतुल सोनी ने अध्यक्ष अनिल सोनी को किया सम्मानित*

मऊरानीपुर(झांसी)अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ का शपथ ग्रहण व होली मिलन समारोह गौरव गेस्ट हाउस में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया 
जिसमे मुख्य अथिति मा.विनय सोनी वर्मा जी विधायक सुहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर ने सभी अतिथियों के साथ श्री गणेश जी व श्री लक्ष्मी जी का माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया विधायक जी ने सोनी समाज को संघटित रहने हेतु महत्वपूर्ण बाते बताई अध्यक्षता मा.श्रीमति रश्मि आर्य जी विधायक ने की विशिष्ट अतिथि मा.श्री राघव वर्मा जी (बुंदेलखंड प्रभारी स्वर्णकार संघ) व विधायक जी ने सभी पदाधिकारियों को एक साथ शपथ दिलाई मा.श्री राघव वर्मा जी ने समाज को अपने तेजस्वी विचारो से संबोधित करते हुए जब तक एक है तब तक नेक हैं को विस्तृत रूप में समझाया मा.श्री राजेन्द्र सिगार वाले(जिलाध्यक्ष स्वर्णकार संघ) ने जब तक नारी है तब तक सुनारी है को बहुत सुन्दर रूप संबोधित किया मा.श्री संतोष सोनी जी (राष्ट्रीय सचिव) मा.श्री ए.के. सोनी ( राष्ट्रीय सचिव) मा.श्री गोविंद शरण वर्माजी (नगर अध्यक्ष झांसी) मा.श्री दिलीप सोनी जी(औजार वाले जिला महामंत्री) मा.श्री महेंद्र सोनी जी (जिला कोषाध्यक्ष) मा.श्री विवेक वर्मा जी (प्रदेश संघटन मंत्री) मा.श्री अनिल सोनी जी मडिया वाले (जिला उपाध्यक्ष) मा.श्री राजेश जी (जिला उपाध्यक्ष) मा.श्री राकेश सोनी जी रक्कू पूर्व महामंत्री मा.श्री रज्जू सोनी पूर्व संघठन मंत्री मा.श्री विशाल सोनी नगर कोषाध्यक्ष मा.श्री संदीप सोनी जी सहसचिव जी मा.श्री विनोद सोनी जी(वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार झांसी) मा.श्री दिनेश कुमार जी ( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोपाल) मा.श्री हर्षित वर्मा जी मोदी नगर मा.श्री हेमंत सोनी जी (जी एम बैंक ऑफ इंडिया भोपाल) मा.श्री आर.के.सोनी जी (चिकित्सा विभाग झांसी) मा.श्री वीरेन्द्र कुमार सोनी (ज्वाइंट कमिश्नर गाजियाबाद) मा.श्री मनोज सोनी जी (विद्युत विभाग ए.ई.आर. झांसी) मा.श्री अमन वर्मा जी दिल्ली रहे
स्वर्णकार संघ झांसी के पदाधिकारियों ने सोनी समाज के बुजुर्ग लोगो का शाल,स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया
अतुल सोनी नगर अध्यक्ष प्रवीण सोनी महामंत्री और सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों को शाल,श्री फल,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आयोजन मे सैकड़ों स्वर्णकार उपस्थित रहे अंत मे श्री धर्मेन्द्र सोनी जी धम्मू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.