मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम भंडरा निवासी रामचरण पुत्र तिजू अहिरवार ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गत रोज गुटखा लेने के लिए जा रहा था।तभी पूर्व रंजिश के चलते कार सवार चार दबंग लोग आए व उसे खींचकर कार में डालने लगे।जब उसने शोर मचाया तो वहां से निकल रहे अनिल पुत्र हरिदयाल ने बचाया जिस पर सभी ने दोनों को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।पीड़ित ने डाक्टरी जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।