मऊरानीपुर(झांसी)39 वें मौन साधना महायोग के वार्षिकोत्सव की विराट प्रभातफेरी निकली गयी। विश्व एकता महासमेललन में सर्वधर्म एवम अल्पसंख्यक समाज प्रमुख पधारे।आज नगर में ठीक 8 बजे मौन साधना देवस्थान नदी किनारे पर सैकड़ों संखध्वनियो की गगन मगन कर देनी वाली वर्जघोष तुमुल ध्वनि के साथ विश्व शांति के समर्थन में भव्य। प्रभातफेरी प्रारम्भ हुई सैकड़ों श्वेत वस्त्र धारी स्त्री पुरुष तथा बालक वृद्ध मौन साधना साधकों ने इसमें भाग लिया
नगर के प्रमुख चौराहो पर मौन साधना साधकों ने संख्य के वज्र घोष के साथ मौन साधना द्वारा सर्वकार्य सिद्धि उत्तम चरित्र निर्माण तथा सर्व धर्म एकता का नगर वासियों को संदेश दिया
राष्ट्र के 18 प्रान्तों से तथा 137 केंद्रों से मौन साधना प्रचारकों सिद्ध साधकों ने पधारकर इस कार्यक्रम को अदभुत बनाया। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से प्रभाती डॉ रमा गुप्ता ने संचालन संभालते हुए मौन साधना सर्व सिद्धि योग द्वारा चमत्कारिक हर असफलता को सफलता में बदलने का रहस्य बताया
नवी मुम्बई महाराष्ट्र प्रमुख डॉ विजेभं ज्योतिषाचार्य ने अपने पिछले 48 वर्षोँ की अखण्ड मौन साधना द्वारा प्रकृति पर अधिकार करके विश्व शांति प्रप्ति का सूत्र समझाया। कोलकाता से पधारे प्रभु योगेश में इस मौन सिद्धि द्वारा असाध्य रोगों से मुक्ति हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया
मध्यप्रदेश खजुराहो क्षेत्र प्रभारी इस्लामी विद्वान डॉ मुहममद हसन साहब ने ईमान को मुस्ललिम व मुकम्मल करने का आधार केवल मौन साधको को बताया। अंतरराष्ट्रीय केंद्र प्रभारी डॉ सुनीत वियोगी ने अमेरिका ग्रेट ब्रीटेन बेम्बले स्विट्जरलैंड आयरलैंड व फ्रांस में 13 नए मौन साधना विश्व एकता केंद्र खोले जाने का विस्त्रत व्योरा दिया
Up mp हरयाणा आंध्र प्रदेश छत्तीसगढ़ तथा बिहार के साधकों ने एकसाथ मिलकर सर्व साधारण मिलकर मौन साधना द्वारा घ्यान सिद्धि योग प्राणायाम सिद्धि भक्ति रहस्य दर्शन तथा विलचण आत्म सिद्धि द्वारा सर्व सिद्धि का आत्म चिंतन शिविर लगाया