मऊरानीपुर , 5 नवम्बर । विलछन दैवीय आयोजन अददुतीय सर्वधर्म एकता का महान आध्यात्मिक आयोजन पिछले 2 दिनों से लगातार मौन साधना केन्द्र , नदी तट पर कठोर समय बध्य क्रम में, बहुआयामी ईश्वरीय रहस्यों के प्रगटीकरण के साथ बिना रुके लगातार चल रहा है
18 प्रान्तो व 142 केंद्रो से पधारे सैकड़ों मौन सिद्ध साधकों ने यहाँ भाग लेकर अविश्वशनीय आध्यातमिक सिद्धियों के सम्मोहित कर देने वाले यौगिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दिल्ली हरयाणा बिहार पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र up mp छत्तीसगढ़ उड़ीसा से पधारे सैकड़ों मौन साधकों का यहाँ विशेष ईश्वरीय सहयोग रहा।
मऊरानीपुर केन्द्र प्रभारी डॉ सुनीता वियोगी के ईश्वरीय मार्गदर्शन में ठीक 10 बजे दिन से लगातार 30 मिनट तक सैकड़ों संखध्वनियो के वज्रघोष के साथ विराट महायज्ञ का प्रारम्भ हुआ। तदुउपरांत श्री आसान प्रधान मौन चिंतन ध्यान श्री हवन सेवा सत्कार्य , ठीक 12 बजे से सर्व सिद्धि विश्व शांति के समर्थन में श्री महायज्ञ सत्कार्य , फिर विलचण श्री नाम मंत्र कीर्तन का सम्मोहन भरा कार्यक्रम , आगे गीत भजन कवितायों द्वारा मौन साधना परिचय के दिव्य कार्यक्रम और फिर विराट सर्वधर्म समेल्लन का खुला आयोजन हजारों लोगों की अनुशाषित उपस्थिति में पूर्ण हुए।
दिल्ली से पधारे सर्व धर्म एकता मौन प्रभारी हाफिज रहमान जी के निर्देशन में सामूहिक मौन साधना का दिव्य कार्यक्रम अविष्मरणीय रहा , तदुपरांत हृदय मिलन, श्री नाम मंत्र कीर्तन , साथी परिचय, सत्संग शास्त्रथ, तकरीर, प्रश्नोत्तर द्वारा साधना परिचय के दैवीय आध्यात्मिक कार्यक्रम लगातार चलते रहे।
ईसाई धर्म प्रचारक बहिन लीला ने बरेली से पधारकर महिला समाज के मध्य दिन रात एक करते हुए मौन साधना के सर्वहित कारी लाभ बताएं। हरिजन प्रकोष्ठ के बलिदानी मौन साधक रंजीत जी , गरौठा ने मौन साधना की अकाट्य दृढ़ता का रहस्य दर्शन सबके सामने शास्त्रथ मध्य प्रस्तुत किया । पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय मौन प्रभारी श्री भरत राम नन्ना ने मौन साधना सेवा द्वारा सर्ब सिद्धि प्राप्ति का रहस्य दर्शन बताया ।।
कानपुर से प्रो० जे० पी० ओझा ने मौन साधना द्वारा आसान, ध्यान, प्राणायाम, सिद्धियों के प्रगटीकरण का विलछन शिविर आयोजित किया।
झांसी केंद्र प्रभारी साधना सेवक श्री चंद्रप्रकाश ने साधना सहित्य के 13 ग्रंथों का रातभर सभी को वितरण करके ज्ञान यज्ञ सत्कार्य संभाला।
चिरगाँव की 50 वर्षों की साधनारत बहिन राधे जी के मनोहारी प्रवचनों, भजनों ने सबका मन मोहा।
राठ प्रभारी के० सी० आचार्य श्रेष्ठ ने आसान सिद्धि द्वारा ध्यान सिद्धि के विस्फोट का प्रशिछण केंद्र अलग से चलाया ।
यह कार्यक्रम हजारों सर्वधर्म जन लोगों की अनुशाषित उपस्थिति में केंद्र पर अभी भी अखण्ड रूप से चल रहा है ।