header

*चर्चा का विषय बनी है मां मरघट वाली मूर्ति*

मऊरानीपुर(झांसी)नगर की सबसे चर्चित नुनाई बाजार में रखी मां मरघट वाली की भव्य मूर्ति देखने नगर छेत्र की जनता उमड़ रही है। सारे कार्यकर्ता रात दिन मेहनत करके कार्यक्रम को भव्य रूप देने में लगे है।इस मूर्ति की चर्चा सुनकर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्रीवास,CO लक्ष्मी कांत गोतम ने मौके पर पहुंच कर दर्शन कर व्यवस्था देखी।                 हेमंत कटारे,दीपू चौधरी,भूपेंद्र सोनी, रेसू अग्रवाल, मदन माली, भईया जैन,चिंकू अग्रवाल,चिराग अग्रवाल, पारस अग्रवाल,रामदास,कमलेश चतुर्वेदी सहित मां काली मरघट वाली के सदस्य गड़ मोजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.