header

मऊरानीपुर नगर में पूरी तरह फ्लॉफ शो रही राजा बुंदेला की पद यात्रा*

मऊरानीपुर(झांसी) पृथक बुंदेलखंड राज्य की हिमायत में डेढ़ दशक से जूझ रहे राजा बुंदेला को आज मऊरानीपुर पद यात्रा को उस समय गहरा झटका लगा जब जन समर्थन जुटाने के लिए उनका कारवां सूत्रों के अनुसार सिर्फ सो से डेढ़ सौ लोगों के बीच सिमट कर अपने उद्देश्य से कोसों दूर हो गया।पूरी तरह फ्लॉप शो बनी पद यात्रा के बाद डाकघर चौराहे पर भीड़ जुटाना मुश्किल पड़ गया।जबकि डाकघर चौराहा नगर का सबसे व्यस्त मार्ग माना जाता है।सूत्रों के अनुसार पूरी तरह मैनेज सिस्टम के बाद भी बुंदेलखंड राज्य बनाने का दावा हवा हवाई दिखा।सूत्रों के अनुसार आम जनता में यह चर्चा रही कि मऊ रानीपुर को जिला बनाने की जगह बुंदेलखंड राज्य बनाने की बात कही गई।अधिकृत सूत्रों की माने तो डाकघर चौराहे की आमसभा में चमचे,दलाल,अवसर वादी चेहरे चीखते चिल्लाते नजर आए।जिनका खुद का कोई वजूद तक नहीं।कुल मिलाकर मऊरानीपुर नगर की पद यात्रा सुपर फ्लॉफ शो रही।इस पद यात्रा को लेकर राजनीतिक पंडितों की माने तो आगामी वर्ष 2027 में परिसीमन संभावित है जिसमें अब तक मऊ विधान की सीट हरिजन की जगह सामान्य होने भी संभावना है।सूत्रों के अनुसार उक्त पद यात्रा पूरी तरह फ्लॉफ रही या यू कहा जा सकता है कि दिन समय  पूर्व में गलत चुना गया जिसके परिणाम स्वरूप पद यात्रा अपने उद्देश्य से भटक गई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.