header

दमेले स्टेडियम ने दी देश को कई प्रतिभाएं --सुधीर जेन*


मऊरानीपुर झाँसी श्री लक्ष्मण दास दमेले इंटर कॉलेज  मऊरानीपुर झांसी के  स्टेडियम में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद युवक समारोह कृष्ण कुमार पुरवार की अध्यक्षता में, झांसी -प्रयागराज के शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी के मुख्य आतिथ्य में, उपजिलाधिकारी   मऊरानीपुर  गोपेश तिवारी एवं लक्ष्मीकांत गौतम क्षेत्राधिकारी पुलिस lमऊरानीपुर के संयुक्त विशिष्ट आतिथ्य में, प्रबंधक नरेंद्र कुमार दमेले की उपस्थिति में, एवं प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता के संयोजन में क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।                          
इस मौके पर समस्त अतिथियों, प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों , क्रीड़ा अध्यक्षों, विभिन्न विद्यालयों से आये हुए क्रीड़ा अध्यक्षों का माल्यार्पण कर बैज से अलंकृत किया गया। स्मृति चिन्ह शाल एवं श्रीफल भेंट किए गए।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर मार्च पास्ट की सलामी द्वय विशिष्ट अतिथियों सहित ली गयी। सभी के द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया गया।नगर पालिका परिषद कन्या इंटर कालेज मऊरानीपुर की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वन्दना का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाबूलाल तिवारी ने दमेले इंटर कालेज के छात्र तरुण बबेले को संगीत प्रतियोगिता में मण्डल स्तर में प्रथम स्थान हासिल करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर छात्र को सम्मानित किया और हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर सर्व प्रथम सी ओ लक्ष्मीकांत गौतम ने विद्यालय प्रबंधन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए छात्रों को खेलों के महत्व एवं उनसे अर्जित होने वाली उपलब्धियों के प्रति आकृष्ट किया और मोबाइल से दूर रहने की सख्त हिदायत दिया 
 वहीं उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन हेतु अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अन्य वक्ताओं में ह्देश कुमार, मुश्ताक अहमद अली साहब ने मुख्य अतिथि से दमेले स्टेडियम को सुरक्षित एवं संस्था के हाथों में ही संरक्षित रखने की अपील की गयी। पत्रकार सुधीर जैन ने विद्यालय और विद्यालय स्टेडियम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र का सबसे गौरवशाली एवं प्रतिष्ठित विद्यालय है। दमेले स्टेडियम स्वयं में इस क्षेत्र का एकमात्र स्टेडियम है जिसने राज्य स्तरीय ही नहीं वरन राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को जन्म दिया है और उन्होंने ने सभी खिलाड़ियों के नाम भी उच्चारित किया। मा शि संघ के जिलाध्यक्ष जगमोहन भोंडेले ने फील्ड की निगरानी और उचित प्रबंधन हेतु छात्र हित में विधायक जी ज्ञापन सौंपते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह इस क्षेत्र का एकमात्र खेल का मैदान है जिसकी 60 वर्षों से संस्था अनवरत रूप से संरक्षण कर रही है और इसका सुंदरीकरण किया जाना प्रबंधसमिति से विधिवत प्रस्तावित है। प्रबंधक महासभा के जिलाध्यक्ष गांधी विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट अशोक कुमार द्विवेदी ने फील्ड के रख रखाव एवं प्रबंधन की विधिक सोपानों पर प्रकाश डाला।प्रबंधक नरेंद्र कुमार दमेले ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने हौसले बुलंद करते हुए आगे बढता है वही संसार में अपने पग चिन्ह बनाता है। जिसे आने वाली पीढ़ियां अनुशरण करती हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज आपके बीच अपने को पाकर बहुत प्रसन्नता हुई। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि यह स्टेडियम दमेले कालेज का है और हमेशा दमेले कालेज का ही रहेगा और यह मेरा आपसे वायदा है। उन्होंने बताया कि आज बुन्देलखण्ड को पिछड़े पन को धकेला जा रहा है क्योंकि अन्य क्षेत्र को लोगों को यह ज्ञात है कि पत्थरों से पानी निकालना , पथरीली जमीन पर अनाज उत्पादन करना यहां के लोगों को महारत हासिल है और यदि एक बार राजनीति में उच्च पद प्राप्त कर लिया तो हमारे बराबर हो जायेंगे।ऐसी स्थिति में पहली बार हमने शिक्षक विधायक पद अन्य लोगों से जीतकर लाएं हैं और शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु कई बार स्वयं मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर निपटायी है। अन्त में उन्होंने खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की और शांति के प्रतीककबूतरों को उडाकर रैली का आगाज किया। घोषणा होते ही मोहम्मद ईजा खान गत चैंपियन द्वारा मशाल जलाकर खेल के मैदान का चक्कर लगाया और प्रतिभागी छात्रों को खेल शपथ दिलाई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने 100मीटर बालक सीनियर वर्ग की हीट का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम में 23 विद्यालयों ने प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर इंजी हनुमान चतुर्वेदी,दिनेश भार्गव महामंत्री बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा, सुरेश चन्द्र मिश्रा, संतोष कुमार ढकरवारा, अखिलेश सेठ ट्रष्ट सदस्य/जिलाध्यक्ष ब्यापार मण्डल झांसी  प्रधानाचार्य आलोक कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्या श्रीमती किरन वर्मा, प्रधानाचार्या सिस्टर दीपिका,डा संजय सिंह चिकित्साधिकारी  अभय शंकर,वेद प्रकाश गंगेले, मुश्ताक अली, हृदेश कुमार , मातादीन, अखण्ड प्रताप, महिपाल सिंह हरिओम यादव, प्रशान्त सोनी, विश्व नाथ राजपूत, भावना मिश्रा, मनीषा कुमारी,मंजू गौतम, अर्चना अखिलेश कुमार सरोज, अनूप कुमार पंकज, प्रवीण कुमार, कुलदीप पाल आदि क्रीड़ा अध्यक्षों सहित 
 बाबू राम, सन्तोष कुमार मिश्रा, श्रीमती निर्मला भारती, शिव कुमार खरे, रघुराई राम, सतीश कुमार तिवारी, अरुण कुमार पाठक, जगमोहन भोंडेले, नवीन कुमार, विनोद कुमारी अग्निहोत्री, ब्रजेश कुमार कौशिक, लवलेश कुमार, अशोक कुमार खरे , बाल कृष्ण वर्मा, सन्तोष कुमार वर्मा, लक्ष्मीकांत आर्य, राकेश कुमार सराफ सुरेश कुमार विजय कुमार गुप्ता बाल कृष्ण कुशवाहा, विजय कुमार नामदेव, सन्तोष कुमार गुप्ता, महेंद्र सिंह यादव, राम प्रकाश गुप्ता,जय सिंह पटेल, दीपक अग्रवाल, सुनील  राय,राम प्रताप सिंह,डा संजीव कुमार, संदीप कुमार सक्सेना, शिवम राजपूत ,लकी गुप्ता प्रियंका, डा.हर किशुन राजपाल, अक्षय रावत ,सोमिता सेन, प्रियांक पहारिया पंकज, सत्येन्द्र गुप्ता, शिवनारायण यादव, अरविन्द कुमार पटेल, शिवम शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, शिवम राजपूत बाबू जी, पुष्पेन्द्र कुमार सेन, रामविलास शर्मा, सुशीला देवी, ओंमकार, राजेन्द्र प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार खरे, भुवनेश कुमार पटेल, बृजेश कुमार पाराशर, प्रशान्त कुमार , कैलाश श्रीवास जानी अशोक सोनी एवं छात्र उपस्थित रहे।
सभा की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण कुमार पुरवार  ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया   अंत में प्रधानाचार्य/ संयोजक सुनील कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया किया और कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रघुराई राम ने किया।।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.