मऊरानीपुर(झांसी) दस रुपए के स्टाम्प पर आपसी लिखापड़ी खरीद बेच का मामला उस समय तूल पकड़ गया जब तीन तिलंगो ने प्रधान सहित पूरे गांव को हांकते हुए संबंधित जमीन पर जबरन अवैध निर्माण शुरू कर दिया।इस बात का विरोध गांव वालों के साथ प्रधान ने किया तो उसके साथ गाली गलौच मारपीट से लेकर हाथापाई की नौबत आ गई।इस बात से खफा प्रधान व ग्रामीण खंड ब्लॉक में आए यहां एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन को ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर मौके पर कार्य रुकवाने की मांग की।इस पर सीओ ने तत्काल आदेश से फिलहाल काम रुकवा दिया।ग्राम खरका माफ निवासी प्रधान अखिलेश रॉय ने ग्रामीण पूरन, फूलचंद्र,नंदू,रवि,राहुल, फेरन,जितेंद्र,सुमन,राजू,अशोक आर्य,संतोष,संतराम,अजय, सुनील,राम प्रसाद, ईश्वरदास, श्रीपत,देवेंद्र,नरेंद्र,कैलाश,शोभाराम,तुलाराम, भगवत शरण, कोशल,अभिषेक,लाल सिंह,रामचरण, दनवाई, पूना देवी,सीमा,तेज कुमार, कल्लू,मलखान,भरोसा,भरलू, राम स्वरूप,गोविंद,कोमल,सुखवती, रघुवीर, रचना, तिजा, रचना,दिलीप सहित दर्जनों ग्रामीणों के साथ बताया कि गांव में ग्राम सभा की कूड़ा फेंकने की जगह की खरीद बेच बिना किसी को बताए दस रुपए के स्टाम्प पर अपने हाथों लिखकर बाद में छल कपट से उसमें छेत्रफल खोलते हुए उस पर जबरन कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया।उक्त जमीन से लगी नाले की सड़क तक पर कब्जा कर लिया जिससे नालियों का सारा पानी सड़क पर आ गया।जिससे आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी होने पर आज सुबह एक जुट होकर ग्राम प्रधान के साथ अवैध कब्जा व निर्माण रोकने के लिए विरोध किया तो।गांव निवासी तीन युवक सब पर भारी पड़ गए।तमाम गुहार के बाद जब नही व शांति भंग करने पर आमादा हो गए तो सभी खंड ब्लॉक आए व दिए ज्ञापन में अवैध कब्जा हटवाकर निर्माण कार्य रोकने के लिए उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई।लेकिन सुनवाई न होने पर सभी ने एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन से गुहार लगाई।जिन्होंने तुरंत सीओ से बात की तब कही जाकर फिलहाल काम रुकवा दिया गया।प्रधान अखिलेश रॉय ने आरोप लगाया कि मौके पर गए लेखपाल ने नाप जोख व जमीन की लिखापढ़ी को नजर अंदाज रस्म अदायगी कर वापस चले आए इससे दबंगों के हौंसले और बुलंद हो गए।प्रधान के अनुसार सारी लिखा पढ़ी की कोई रजिस्ट्री नही हुई सिर्फ दस रुपए के स्टाम्प पर सारा खेल हो रहा है जिसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा*
0
सितंबर 09, 2024
Tags