मऊरानीपुर(झांसी) एक रात की दुल्हन बनने से इंकार करने पर दबंग युवक ने उसे सरेआम सड़क पर निर्वस्त्र कर घसीट घसीट कर बेरहमी से मारा दबंगई का आलम यह कि सैकड़ों की भीड़ सिर्फ तमाशाई बनी रही।महिला और उसके बच्चे बचाने की गुहार लगाते रहे लेकिन बेखौफ दबंग ने सियासी पहुंच का हवाला देकर धमकी दी कि यदि मेरी बात नही मानी तो परिवार सहित जान से मार देंगे।खबर पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान नईम ने उसे बचाया।महिला उसी हालत में कोतवाली आई व लिखित प्रार्थना पत्र देकर सख्त कार्यवाही की मांग की।ग्राम भंडरा निवासी महिला ने बताया कि वह गांव में दोनो बच्चो सहित किराए से रहते हुए जनरल स्टोर की दुकान खोले है।पति दिल्ली में रहकर काम करता है।पीड़ित के अनुसार आज सुबह करीब साढे नो बजे वह दुकान खोलकर बैठी ही थी तभी बगल में रहने वाला युवक जो पूरे गांव में चर्चित है वह उसकी दुकान में घुस आया व अकेली पाकर उससे अश्लील बातें करते हुए कहा कि जो में कहूं तुम वो करो नही तो गांव में नही रहने देंगे।जब महिला ने विरोध किया तो युवक ने गाली गलौच करते हुए उसके बाल पकड़े और दुकान से खींच कर सड़क पर ले आया। यहां बेखोफी से फिल्मी स्टाइल में उसके जिस्म के कपड़े एक एक उतारते हुए हवा में लहराते हुए फेंक कर निर्वस्त्र कर सैकड़ों की भीड़ के सामने सड़क पर पटक पटक कर बेरहमी से मारते हुए उसके नाजुक अंगों को खरोजते हुए घायल कर दिया।इस बीच महिला और उसके बच्चे बचाने के लिए गांव वालों को चीख चीख कर सहायता के लिए बुलाती रही लेकिन युवक की दबंगई और सियासी पहुंच की धमकी से पूरे गांव में एक भी सख्श बचाने नही आया।हैवान बने आरोपी युवक ने महिला के साथ एक रात की दुल्हन न बनने व विरोध करने पर जो किया वह स्तब्ध करने वाला निकला।इस मामले की खबर पाकर दबंग युवक से पीड़ित कुछ महिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए प्रधान नईम को खबर दी जिन्होंने मौके पर आकर बीच बचाव करवाया आरोपी युवक ने धमकी दी कि जहां शिकायत करना हो कर लो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता मेरी पहुंच ऊपर तक है साथ ही बच्चो सहित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।बुरी तरह घायल महिला को गांव की महिलाओं ने गोल घेरा बनाकर उसे वस्त्र पहनवाए।इसके बाद अबला से बला बनी महिला सीधे कोतवाली आई। यहां दिए प्रार्थना पत्र में आपबीती सुनाते हुए दबंग युवक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।कोतवाली में लगभग धरना दिए बैठी पीड़ित महिला की सुनवाई हो ही रही थी इसी बीच ए एस पी देहात गोपीनाथ सोनी कोतवाली आ पहुंचे।महिला ने उन्हें भी आपबीती सुनाते तुरंत कार्यवाही की मांग की।देर शाम तक महिला की सिर्फ डाक्टरी कराई गई।इस पर पीड़ित महिला ने फोन से एस एस पी झांसी सुधा सिंह को पूरी घटना से अवगत कराया जिन्होंने हर हाल में कार्यवाही का आश्वासन दिया।वही कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला से बयान लेने की जगह उसे दूसरे दिन आने को कहकर चलता कर दिया।यह मामला शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।समाचार भेजने तक मामला ऊपरी फोन घनघनाने से फिलहाल दबा हुआ है।पीड़ित महिला का कहना था कि चाहे कुछ भी हो जाए वह न्याय लेकर रहेगी।क्योंकि आरोपी युवक इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है लेकिन उसके खिलाफ अब तक कोई बोलने वाला सामने नहीं आया।हर मामले गांव स्तर पर ही दबा दिए गए जिससे उसके हौंसले और बुलंद हो गए है।भविष्य में किसी की आबरू से खिलवाड़ न हो इसके लिए वह हर स्तर की कार्यवाही करेगी।
एक रात की दुल्हन बनने से इंकार करने पर दबंग ने महिला को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा*
0
सितंबर 21, 2024
Tags