मऊरानीपुर(झांसी) गत रोज दिन दहाड़े नई बस्ती के एक अस्पताल के सामने सुनार की दुकान से हुई टप्पे बाजी की घटना को कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है।उक्त मामले cctv कैमरा वरदान बन गया।आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे पुलिस टीम गठित कर दी गई है जो बदमाशों को पाताल तक से खोजने के लिए दबिश दे रही है।आरोपी चिन्हित कर लिए गए है।मालूम हो कि गत रोज नई बस्ती की घनी आबादी में स्थित बाला जी ज्वेलर्स के संचालक राजकुमार पुत्र बाबूलाल सोनी नोटा वाले के यहां से बाइक सवार बदमाश सोने के जेवर से भरी डिब्बी उठाकर भाग गए थे।
*चुनौती स्वीकार है -- कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर*
0
सितंबर 11, 2024
Tags