header

दिन दहाड़े किशोरी को असलहो के बल पर कार से अगवा करने का प्रयास*

मऊरानीपुर(झांसी) कार सवार आधा दर्जन से ज्यादा असलहा धारियों ने किशोरी को दिन दहाड़े अगवा कर जबरन कार में डाल लिया इससे पहले कि वह अपने मकसद में कामयाब होते किशोरी के शोर मचाने पर उसके चाचा ने बदमाशों को ललकारा जिस पर धमकी देकर भाग गए।बाल बाल बची किशोरी आज परिजनों सहित कोतवाली आई।दिए प्रार्थना पत्र से पुलिस को अवगत कराकर कार्यवाही की मांग की।ग्राम पृथ्वीपुर स्यावरी शिमला डेरा निवासी किशोरी ने बताया कि वह गत 28 अगस्त की सुबह करीब ग्यारह बजे घर से खाना लेकर चाचा को खेत पर देने जा रही थी।जैसे ही खेत के पास पहुंची तभी भकोरा व राजापुर डेरा निवासी चार युवक जो हाथों में बंदूक व तमंचा लिए थे।अपने अन्य तीन अज्ञात साथियों सहित आए।उसे पकड़कर अश्लील हरकतें कर गलत उद्देश्य से गाली गलोच मारपीट कर जबरन कार में डालने लगे।उसने किसी तरह शोर मचाया तो खेत पर मौजूद चाचा ने आकर घटना देख उक्त बदमाशों को ललकारा।जिस पर सभी धमकी देकर भाग गए कि इस बार तो बच गई।भविष्य में तुझे उठा ले जायेंगे। व जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीढ़ित किशोरी के अनुसार उसने घटना घर वालो को बताई। भय व दहशत के चलते चार दिन घर में कैद रही।आज किसी तरह परिजनों के साथ आई।किशोरी ने कार्यवाही की मांग की।अन्य सूत्रों की मानें तो मामले में राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा था।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.