मऊरानीपुर(झांसी) बेगम अंदर है यह सुनते ही पुलिस हरकत में आ गई और गुरसराय रोड स्थित एक ढाबे के पास बने मकान के अंदर से कोतवाल शिव कुमार सिंह राठौर, एस आई गौरव कुमार,राज कुमार पटेल,सिपाही गोपाल सिंह,आशीष सिंह,कुलदीप सिंह ने जुआ खिलाने वाले तथा कथित समाज सेवी पूरन अग्रवाल पुत्र हृकिशुन अग्रवाल, अशोक श्रीवास के भाग जाने पर पुलिस ने बिना जोकर की ताश गड्डी सहित एक सील पैक ताश की गड्डी सहित 11 जुआरियों को कुल जामा तलाशी को मिलाकर करीब पौने तीन लाख रूपया नगद तथा 15 टच मोबाइल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ समंधित धराओ में कार्यवाही की।
*बेगम अंदर है यह सुनते ही कोतवाल आए हरकत में*
0
अगस्त 29, 2024
Tags