मऊरानीपुर(झांसी) उड़ीसा से झांसी ओरछा घूमने आए पर्यटक टीम में से दो पर्यटकों को मऊरानीपुर के ग्राम केलुवा निवासी दो बदमाश युवक उन्हें घुमाने के बहाने यहां ले आए।गांव में एक घर में तमंचे और छुरे की नोक पर उनके हाथ पैर बांधकर बंधक बनाते हुए फिरौती के नाम पर पचास हजार रुपए मांगे न देने पर हत्या की धमकी दी।आज किसी तरह फोन पे से रूपया मिलने पर दोनों को वापस छोड़ने के नाम पर खदियन् चौराहे के आगे बाइक से छोड़कर यह धमकी देकर भाग गए कि यदि पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे। इसमें एक भय व दहशत के चलते भाग गया। जबकि दूसरे ने हिम्मत बांधते हुए कोतवाली की शरण ली। यहां से उसे घटना स्थल झांसी बताकर टरका दिया।जब यह मामला सीओ के संज्ञान में आया तो वह तुरंत एक्शन मोड़ पर आ गए कोतवाली आकर सीओ ने पीड़ित के ब्यान व प्रार्थना पत्र लेते हुए आरोपियों को हर हाल में पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनाकर मौके पर भेजी।इस सनसनी खेज मामले में उड़ीसा के जिला बरगढ़ कस्बा थाना पदमपुर निवासी पर्यटक प्रवीण कुमार पुत्र सुरेंद्र मोहन रथ ने दी तहरीर में बताया कि वह अपने मित्र गिरीश,मधुसूदन व उसकी पत्नी जानकी बहरा के साथ झांसी ओरछा घूमने ट्रेन से 1 अगस्त की रात झांसी रेलवे स्टेशन उतरे।रात होने के कारण सभी चित्रा चौराहे स्थित होटल ओम साई पहुंचे। यहां वह व गिरीश रूम नम्बर 103 में ठहरे जबकि दंपत्ति मधुसूदन व जानकी बहरा बगल के कमरे में ठहरे। पीड़ित के अनुसार सुबह होने पर वह मित्र गिरीश कुमार के साथ होटल के बाहर चाय पीने आए।इस दौरान उनका परिचय बाइक सवार दो युवकों से हुआ।जिन्होंने खुद को मऊरानीपुर के ग्राम केलुवा निवासी बताते हुए घुमाने के नाम पर बातों में बहला फुसलाकर बाइक से ही ग्राम केलवा ले गए। जहां एक मकान में दोनो को बैठाया।पीड़ित के अनुसार थोड़ी देर बाद दोनों त्मंचा व छुरा लेकर आए जिसकी नोक पर उनका मोबाइल, ए टी एम कार्ड, चश्मा,दस हजार रुपए छीनकर दोनों के हाथ पैर बांधकर बंधक बनाते हुए 50 हजार की फिरौती मांगी। न देने पर हत्या करने की धमकी दी।रुपए न मिलने पर तीन दिन तक बंधक बनाए रखा।आज सुबह किसी तरह दोनों बदमाशो ने उनकी बात साथी दंपत्ति से कराई।जिस पर उन्होंने उड़िया भाषा में खुद को घटना का शिकार बताते हुए किसी तरह 50 हजार रुपए बदमाशों द्वारा दिए गए फोन पे नंबर देकर जान बचाने की गुहार लगाई।इस पर उक्त रुपए किसी चंदन के नाम पर लिए गए।इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से दोनों को वापस छोड़ने के नाम पर टी जी रोड खदियन चौराहे के पास छोड़ कर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।पीड़ित के अनुसार उसका मित्र गिरीश कुमार भय व दहशत के मारे भाग निकला। जबकि उसने राहगीरों से पुलिस स्टेशन का पता करते करते कोतवाली आया। यहा अपनी आपबीती सुनाई लेकिन उसकी बात सुनना तो दूर प्रार्थना पत्र तक नही लिया गया व मामला झांसी के नवाबाद थाने का बताकर चलता कर दिया।यह खबर किसी तरह मीडिया को लग गई।जिन्होंने काफी भागदौड़ कर मामला सीओ के संज्ञान में पहुंचाया यह सुनते ही सीओ लछमी कांत गोतम ने तत्काल कोतवाली आकर पीड़ित को बुलाया उसकी बात सुनी व आनन फानन पुलिस टीम गठित कर हर हाल में आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा।इस मामले भागा मित्र गिरीश कुमार किसी तरह रेलवे स्टेशन पहुंचा।जानकारी देने तक गिरीश कुमार के बारे में पता नही चल सका।सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
उड़ीसा से झांसी घूमने आए पर्यटक में से दो को बनाया बंधक,फिरौती के बाद छोड़ा*
0
अगस्त 03, 2024
Tags