मऊरानीपुर (झांसी): आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक मण्डलअध्यक्ष् डा0 बीबी गौर, जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन की अध्यक्षता में हुयी। जिसमें सर्वसम्मति से मंगलसिंह सेंगर को मऊरानीपुर नगरध्यक्ष चुना गया। तहसील तथा ब्लाकअध्यक्ष के नाम पर विचार किया गया। डा0बीबी गौर का कहना था कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकार के हितों की लडाई लडता है। जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन का कहना था कि मऊरानीपुर में संगठन हमेशा सकिय रहा है। एकजुटता के कारण ही पत्रकारों को सफलता मिलती है। नवनिवार्चित नगरअध्यक्ष् मंगलसिंह का कहना था कि पत्रकारों का सम्मान बरकरार रखा जायेगा। संगठन को बढाने,गतिविधियों को संचालित करने का काम किया जायेगा। इस मौके पर सुधीर जैन,रवि रठा, अनुज श्रोत्रिय रानीपुर,रामपाल प्रजापति, प्रदीप सिंह गौर बंगरा, रिंकू महाराज, धीरेंद्र रायकवार मोंठ, अमित गौतम,प्रमोद आर्य, जुगलकिशोर, वनमाली श्रीवास, रणजीत यादव, अजय गुप्ता,मनीष नायक आदि मौजूद रहे। सभी लोगों ने नगरअध्यक्ष् मंगलसिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मंगल सिंह ग्रापए के नए अध्यक्ष*
0
अगस्त 07, 2024
Tags