मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भदरवारा के खिरक अटारन में किसानों की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत आयोजित हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में प्रमुख रूप से अन्ना जानवर वृद्धा पेंशन सम्मान निधि रबी फसल का मुआवजा बीमा क्लेम गांव में रोड निर्माण एवं विगत कुछ वर्ष पूर्व झांसी से खजुराहो तक बनाए गए हाईवे से लगे गांव अटारन पर नाले का निर्माण न होने से बारिश का पानी गांव में भरने से घरों में पानी भर रहा है हाईवे के बगल से नाले का निर्माण कराए जाने को लेकर किसानों ने जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी।
किसानों ने पंचायत में बारी-बारी से अपनी बात रखी किसानों ने कहा साहब हाड़ तोड़ मेहनत महंगी लागत लगाकर खेतों में फसलों की बुवाई करते हैं जब फसले खेतों में उग जाती हैं तब अन्ना जानवरों का कहर टूट पड़ता है जिससे लागत मेहनत सब बर्बाद हो जाती है भदरवारा अटारन में गौशाला न होने से सैकड़ो की संख्या में अन्ना जानवर या तो हाईवे पर विचरण कर रहे हैं या हमारे खेतों में घुसकर हमारी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं ग्रामीणों ने कहा भदरवारा में अविलंब गौशाला का निर्माण कराया जाए और अन्ना जानवरों को गौशाला में रखा जाए जिससे फसलों को बचाया जा सके। किसान खेमचंद कुशवाहा ने बताया साहब हमारे गांव में बड़ी समस्या है हमारा गांव हाईवे के किनारे लगा हुआ है हाईवे वालों ने गांव के किनारे नाले का निर्माण नहीं कराया जिससे पानी की निकासी नहीं हो रही है पूरा पानी गांव में और घरों में भर रहा है जिससे जान माल का खतरा बना हुआ है हमारे गांव के किनारे अविलम्ब नाले का निर्माण कराया जाए। पंचायत में बृद्ध किसान और महिलाओं ने बताया साहब कई बार वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन कराया गया लेकिन वृद्धा पेंशन आज तक नहीं मिल सकी। किसान गोविंद दास कुशवाहा ने बताया गांव में सीसी ना होने से खचा मजा हुआ है घुटने भर पानी में निकालना पड़ता है , हमारे गांव में दो रस्ताएं हैं एक 300 मीटर और दूसरी 150 मीटर दोनों रास्ताओं में सीसी डलवाई जाए।और गांव में नाली का निर्माण कराया जाए पंचायत में किसानों ने कहा विगत चार महीने पहले रबी की फसल नष्ट हो गई थी जिसका अभी भी कई किसानों को मुआवजा और बीमा क्लेम का इंतजार है।पंचायत में किसानों ने कहा इस उमस भरी गर्मी में बिजली कब आएगी कब जाएगी भगवान भरोसे है विद्युत कटौती बंद कराई जाए। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहां हाईवे के बगल में बसा हुआ अटारन खिराक जिसकी आबादी लगभग 350 है जो मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है हाईवे वालों ने हाईवे के किनारे नाले का निर्माण नहीं कराया जिससे पूरा गांव परेशान है बारिश के समय में घरों में पानी भरता है, नाले का निर्माण कराया जाए अन्यथा की स्थिति में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, परिहार ने कहा आज अन्ना जानवर किसानों के लिए किसी आपदा से काम नहीं है, भाजपा सरकार के सारे दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं अन्ना जानवर किसानों की मेहनत और लागत सब बर्बाद कर रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी शासन प्रशासन मौन है। परिहार ने कहा किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से गोविंद दास कुशवाहा खेमचंद कुशवाहा बृखभान कुशवाहा हरि दयाल परशुराम धनीराम नरेंद्र कुमार अरविंद कुमार घनश्याम हरि रामकिशोर मुकेश कुमार भागवत स्वामी प्रसाद महेंद्र कुमार जगदीश कुमार सिया रानी मांन कुवर संतोष अरविंद कुमार कमलेश कुमार हरेंद्र धीरेंद्र हार्दिक चंदा देवी गनेशी बाई रश्मि देवी ममता देवी विनीता देवी क्रांति देवी लक्ष्मीबाई मांनकुँवर गीता देवी कमला देवी हरकू बाई लछि देवी छत्ती देवी राधा रानी बृजेश कुमार बुनकर प्रकाश कुशवाहा हर सेवक शेखर राज बड़ोनिया प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद रामचंद्र बुढ़िया हरिशचंद्र मिश्रा रामाधार निषाद बिहारी सिंह तोमर सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।