header

अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ किसान कांग्रेस ने भरी हुंकार*

मऊरानीपुर(झांसी)विद्युत विभाग की तानाशाही अघोषित कटौती के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी ने किसान पंचायत करके मोर्चा खोला दिया।ग्राम सिजारी बुजुर्ग में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले बिधुत की अघोषित कटौती फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाये जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया 24 घंटे में अगर फुंके हुए 63-63 केवी के दो ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए तो विद्युत विभाग मऊरानीपुर का होगा घेराव।
पंचायत में किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए बताया विद्युत विभाग की तानाशाही गुंडई चरम पर है दो दिन पहले गांव में लगे दो ट्रांसफार्मर 63 -63 केवी  के फुंक गए जो आज तक नहीं बदल गया फोन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए दोनों ट्रांसफार्मर फुंक जाने से पूरा गांव अंधेरे में डूब गया है। किसानों ने बताया साहब  इस उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल हो गया है बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं विद्युत विभाग कुंभ करणी नींद में सो रहा है। किसानों ने कहा साहब बिजली खून के आंसू रुला रही है 24 घंटे में मात्र 12 घंटे बिजली मिल रही है बरसात के समय में मच्छरों का आतंक है बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं ग्रामीणों ने कहा विद्युत की आघोषित कटौती बंद कराई जाए गांव में कम से कम 20 घंटे की विद्युत आपूर्ति की जाए।  किसानों ने कहा विद्युत कटौती जारी है विद्युत विभाग सुधारने का नाम नहीं ले रहा है बिजली कब आएगी कब जाएगी बिजली राम भरोंसे है। किसान हरिशचंद्र मिश्रा ने बताया विद्युत विभाग की आघोषित कटौती जारी है गांव में मुश्किल से 10 - 12 घंटे बिजली मिलती है और 2 दिन से दोनों ट्रांसफार्मर फुंक जाने से गांव में अंधेरा कायम है विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन लगाओ तो फोन नहीं उठाते हैं विद्युत विभाग की कार्य प्रणाली अगर नही सुधरती तो विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा भाजपा सरकार का बुंदेलखंड को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का दवा हवा हवाई साबित हो रहा है। जनपद झांसी के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है जनता खून के आंसू रो रही है ग्रामीण अंचलों में बिजली कब आएगी कब जाएगी यहाँ की बिजली राम भरोसे है। मुख्यमंत्री जी का शासनादेश है फुंके हुए ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदला जाए लेकिन ग्रामीण अंचलों में ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद हफ्तों लग जाते हैं तब कहीं ट्रांसफार्मर बदला जाता है। परिहार ने कहा विद्युत विभाग की अघोषित कटौती बंद नहीं होती है तो विद्युत विभाग मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा ग्राम सिजारी के फुंके हुए दोनों ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदला जाए अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से हरिशचंद्र मिश्रा नरेंद्र सिंह ज्ञानेंद्र कुमार अनिल कुमार महीपत सिंह राजेश रैकवार रामप्रसाद शमशाद खान वीरेंद्र सिंह विक्रम सिंह अभिषेक सिंह कैलाश पांचाल जाहर सिंह लंबरदार किशोरी लाल शंकर सिंह प्यारेलाल बेधड़क शैलेंद्र सिंह लाखन सिंह रामबाबू सिंह हरिदास रणधीर विपिन द्विवेदी प्रदीप दुबे अश्वनी मिश्रा मनोज खरे मनोज पाठक रामचरण मजबूत सिंह रामपाल सिंह अर्जुन सिंह भगवत गुप्ता रामेश्वर बढई रामबाबू सिंह घासीराम हरदास जगदेव विनीत चंद्रभान मुखिया विक्रम सिंह रामचरण खंगार शेखर राज बडोनिया रामाधार निषाद रामचंद्र बुढ़िया बिहारी सिंह तोमर सहित सेकड़ो किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.