header

प्राथमिक विद्यालय नदीपार कटरा में मनाया गया आजादी का जश्न*


मऊरानीपुर (झाँसी) प्राथमिक पाठशाला नदीपार कटरा नगर क्षेत्र मऊरानीपुर में पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सौरभ भार्गव रहे। जिनके द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। जिसके तत्पश्चात प्रधानाध्यापिका सहित छात्र/छात्राओं ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सौरभ भार्गव का तिलक लगाकर, माल्यार्पण किया। इसके बाद छात्र/छात्राओं ने एक से बढकर एक प्रस्तुति गीत, नृत्य की प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि सौरभ भार्गव ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज मुझे जो विधालय परिवार ने अतिथि के रुप में आमंत्रित किया उसके लिये विधालय परिवार का बहुत बहुत आभार व बच्चों को मेहनत और लगन से पढाई करने और शिक्षा ग्रहण करने के लिये जागरुक किया। वही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के चलते पुस्तक वितरण समारोह का शुभारम्भ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सौरभ भार्गव के कर कमलों से छात्र/छात्राओं को पुस्तक वितरित की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों एवं विधालय व्यवस्थाओं की सराहना की। मुख्य अतिथि से बातचीत करके एवं पुस्तकें पाकर बच्चे अति प्रसन्न हुये । इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीरज गुप्ता, नीलम, कोमल, काशीबाई, ज्ञानदेवी आदि अभिभावक उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीरज गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.