मऊरानीपुर(झांसी)मऊरानीपुर गहोई वूमेंस क्लब द्वारा राष्ट्र कवि बुंदेलखंड के गौरव मैथिलीशरण गुप्त दद्दा की 138 वी जन्म जयंती क्लब कि अध्यक्ष श्रीमती गीता रूसिया कि अध्यक्षता में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई सर्वप्रथम वरिष्ठजनों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया एवं दद्दा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं उपस्थित सभी के द्वारा पुष्पांजलि की गई श्रीमती संगीता पिपरसानिया पूनम रूसिया आदि ने विस्तृत रूप से उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुप्त जी ने श्री गहोई वैश्य समाज को गौरांवित करने एवं पहिचान दिलाने का काम किया सफल संचालन महामंत्री श्रीमती संध्या दमेले ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्रीमती रूबी बहरे,राधा बिलैया, तृप्ति बरसैया,स्नेहा बिलैया, आदि मौजूद रही।
राष्ट्र कवि मैथिली शरण ने गहोई समाज की पहचान बनाई*
0
अगस्त 05, 2024
Tags