मऊरानीपुर(झांसी) मऊरानीपुर से भारी मात्रा में हो रही चांदी की तस्करी की सूचना पर सक्रिय पुलिस को उस समय सफलता मिली जब मऊ से झांसी कार द्वारा भारी मात्रा में चांदी व लाखों रुपए सहित पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।सूत्रों के हवाले से प्राप्त विवरण में मऊरानीपुर निवासी सराफ ने कार से रिफायनरी के नौकर व ड्राइवर के साथ चांदी व लाखों रुपए हवाला सौदा के लिए कार से भेजा।चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से चांदी व नगद रुपए बरामद हुए।सूचना पर झांसी से पुलिस उच्च अधिकारी व जी एस टी की टीम पुलिस के पास पहुंची पहुंची। बरामद चांदी व रुपए के कागज न मिलने पर मामला सूचना देने तक मंथन में चल रहा था। वहीं इस सूचना पर झांसी सराफा बाजार के चांदी तस्कर मामला रफा दफा करवाने में जुटे थे।
*रफा दफा हो गया चांदी कैश तस्करी का मामला*
0
अगस्त 15, 2024
Tags