header

देवर ने विधवा भाभी से तमंचे की नोक पर किया दुष्कर्म का प्रयास*

मऊरानीपुर(झांसी) देवर द्वारा एकांत देख अपनी विधवा भाभी से कई बार छेड़छाड़ की गई।हर बार मामला घर की पंचायत में निपटा लिया गया।जिससे बुलंद हौसले के साथ देवर ने बीती रात सोते समय भाभी को दबोच कर उसके मुंह में कपड़ा भरकर तमंचा अड़ाकर दुष्कर्म का प्रयास कर उसे व्स्त्रहीन व बेपर्दा कर दिया।किसी तरह शोर मचाने पर देवर ने गालियां देते हुए बेरहमी से मारपीट की।शोर सुनकर आई बहू ने घटना देख पति को फोन लगाकर बुलाया तो मौके पर आए पति के साथ मारपीट कर धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे व भाग गया।इस पर बहू ने पुलिस को फोन लगाया रात में मौके पर आई पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए सुबह कोतवाली आकर प्रार्थना पत्र देने को कहा।गांधीगंज निवासी महिला ने बताया कि उसके पति का निधन काफी पूर्व हो चुका है।उसको एक पुत्र है जिसकी शादी हो चुकी है।पीड़ित महिला के अनुसार उसका देवर एकांत देख कई बार उससे छेड़छाड़ कर चुका है हर बार मामला घर में ही रिश्तेदार के बीच रफा दफा करने से देवर के हौंसले बुलंद हो गए।बीती रात उसका पुत्र खेत पर फसल की रखवाली करने चला गया। बहू अपने कमरे में सो गई।वह जानवरों के बेड़ा में बने कमरे में जाकर बिजली न होने के कारण गेट खोलकर सो गई।रात में देवर एकांत व सूना देख उसके कमरे में घुस आया।उसे दबोच कर सीने पर तमंचा अड़ाकर वस्त्रहीन करते हुए मुंह में कपड़ा भरकर दुष्कर्म का प्रयास किया।किसी तरह शोर मचाया तो बहू आ गई जिसने खेत पर सो रहे पति को घटना से अवगत कराया।मौके पर आए पति ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट कर आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।इस पर बहू ने पुलिस को फोन लगाया।मौके पर आई पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सुबह कोतवाली आकर प्रार्थना पत्र देने को कहा।पीड़ित महिला ने आज कोतवाली आकर डाक्टरी कराकर आरोपी देवर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.