मऊरानीपुर(झांसी) जन्माष्टमी एव चेहुल्लम पर्व को लेकर आज कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन SDM गोपेश तिवारी,CO ल्छमिकांत गोतम की संयुक्त अध्यक्षता व कोतवाल शिव कुमार राठौर के संयोजन में किया गया। जिसमें मौजूद नगर एव छेत्र के गडमान्य लोगो ने अपने सुझाव व समस्याओं से मौजूद पुलिस एव प्रशासन को अवगत कराया।उपस्थित अधिकारियों ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही आने दी जाएगी। अंत में सभी का आभार कोतवाल शिव कुमार राठौर ने प्रकट किया गया। पीस कमेटी की शानदार व्यवस्था हेड मुहरीर्र मुख्तार आलम खान ने की।
*कोतवाली में पीस कमेटी का आयोजन संपन्न*
0
अगस्त 25, 2024
Tags