header

**मौत वही जो दुनिया देखे,,अलविदा देशबंधु*

मऊरानीपुर(झांसी)रक्षाबंधन जैसे भाई बहन के पवित्र त्यौहार पर मऊरानीपुर निवासी समाजसेवी परिवार की तीन बहनों के इकलौते भाई को काल ने अपने आगोश में ले लिया है, आप इस खबर को सुनते ही चौंक जाएंगे जो हम बताने जा रहे हैं, झांसी जिले के मऊरानीपुर शहर के बेहद प्रतिष्ठित परिवारों में से एक कांग्रेस के कई वर्ष तक नगर अध्यक्ष रहे हीरालाल सूरोठिया के इकलौते पुत्र और श्री अग्रसेन महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक,  बेहद ही लोकप्रिय समाजसेवी देशबंधु सूरोठिया के ललितपुर निवासी बहनोई अवधेश चौबे का एक माह पूर्व निधन हो जाने के बाद  राखी के त्यौहार पर वह बहिन सुमन चौबे के पास ललितपूर अनरय की राखी  बंधवाने गए हुए थे।वापसी में वह अपने भांजे के साथ ललितपुर से वापस आने के लिए उनकी वेगन आर कार से शाम करीब 4:00 बजे झाँसी के लिये निकले थे उनकी कार जब बबीना से झांसी की ओर चकरपुर के पास पहुंची तभी आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे उनकी कार ट्रक के पिछले हिस्से में टकरा गई और आगे की सीट पर बैठे देशबंधु सूरोठिया को सिर और चेहरे में गंभीर चोटे आई, उन्हें तत्काल एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना ले जाया गया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया लेकिन कुछ ही देर बाद उनका मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया है, उनके निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में मऊरानीपुर से उनके साथी मेडिकल कॉलेज झाँसी पहुंच गए, खबर लिखे जाने तक उनके परिवार से पत्नी, बेटी, बहिन सहित अनेक रिश्तेदार, मित्र आदि मेडिकल कॉलेज में मौजूद हैं।
दिवंगत समाजसेवी देशबंधु सूरोठिया का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया जायेगा जिसके बाद 20 अगस्त 24 को दोपहर में मऊरानीपुर में उनका अंतिम संस्कार होगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.