header

*गहोइ वूमेन क्लब की महिलाओ ने हरियाली तीज धूमधाम से मनाई*

मऊरानीपुर झांसी _नगर के एक गेस्ट हाउस में गहोई वूमेंस क्लब ने बड़ी धूम-धाम से मनाया हरियाली तीज पर्व महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा सभी महिलाओं ने संसार में प्रेम और स्नेह का संदेश देने वाले भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा करते हुए उनके दिव्य एवं निस्वार्थ प्रेम की महिमा का किया गुणगान बताया गया कि यह कार्यक्रम सनातन संस्कृति धरोहर को संजोकर रखने का एक प्रयास था । वूमेंस क्लब की सभी महिलाओं ने एक दिन पूर्व ही लगा ली थी मेहंदी सभी ने पहने एक से बढ़कर एक  सुंदर हरे (ग्रीन) परिधान किया मर्यादित और मनमोहक श्रंगार  राधा कृष्ण कि अति सुन्दर प्रस्तुति देखते ही बनती थी सभी भाव विभोर हो गए कई घंटे चले कार्यक्रम में सावन, अपने आराध्य देवी देवताओं से संबंधित प्रश्नोत्तरी,गायन, नृत्य, एक मिनट, आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए सभी प्रतियोगियों को विशेष सम्मान एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती संध्या दमेले (महामंत्री) श्रीमती नेहा सेठ (उपाध्यक्ष ) द्वारा सयुक्त रुप से किया गया सभी का आभार व्यक्त श्रीमती गीता रूसिया (अध्यक्ष ) द्वारा किया गया अंत में सभी उपस्थितजनों ने सुरुचिपूर्ण स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया कार्यक्रम में संगीता पिपरसानिया, रजनी बिलैया, संगीता कस्तवार, श्वेता कठिल, गीता रूसिया, नेहा सेठ,संध्या दमेले, संगीता मोर, सोनाली बिलैया, संचिता पहारिया, स्नेहा बिलैया, नीलम मोदी, रागिनी बिलैया, शिल्पी गुप्ता, पूजा गुप्ता, दीप्ति सेठ, नीलम पहारिया, राधा अमित बिलैया, विभा पहारिया,रूबी बहरे, मनीषा पहारिया, प्रतिभा डेंगरे, नीलम नगरिया, सैफाली चउदा, राधा बिलैया, भारती कटारे, गायत्री पहारिया, वंदना बहरे, तृप्ति बरसैया, साक्षी पिपरसानिया, ज्योति गुप्ता, जागृति गुप्ता, रश्मि कटारे, ज्योति कटारे, प्रीति बिलैया, मंजू गुप्ता, अंजू सेठ, सोनम सेठ, आरती मोर, अर्पिता कटारे, वर्षा बरसैया, रागिनी नगरिया, शालिनी नगरिया, रीना बिलैया, गीता पहारिया, सोनल पहारिया, शिल्पी पहारिया, आदि मौजूद रहीं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.