मऊरानीपुर( झांसी )वरिष्ठ समाज सेवी एवं श्री लक्ष्मण दास दमेले न्यास के अध्यक्ष गोपाल दास दमेले की अध्यक्षता में एक शोक श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई जिसमें बुंदेलखंड के प्रसिद्ध ख्याल गायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार राज्यपाल द्वारा सम्मानित सेठ राघव दास के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया उपस्थितजनों ने श्रद्धांजलि दी एवं अपने वक्तव्य में कहां सेठ राघव दास ने ख्याल विधा के क्षेत्र में बुंदेलखंड का नाम देश विदेश में रोशन किया उनके निधन से ख्याल विधा के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई अंत में दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की चिर शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई सभा में प्रमुख रूप से भास्कर अग्रवाल, कृष्ण कुमार पुरवार जय शंकर देवल्या सुधीर जैन डा.बी.डी मोदी ओम प्रकाश अग्रवाल डा. प्रदीप खरे रवि रठा सुनील गुप्ता अवधेश नगरिया राधा रमन कठिल गनेश सिंह सिसोदिया श्याम मनोहर जड़ियां अखिलेश सेठ रानी कटारे किशोरी लाल बिलैया डा.संजय सिंह हरिश्चंद्र नगरियाअरुण गुप्ता ,मुकुट सिंह राम कुमार मोर मनीष बिलैया सुख नंदन गुप्ता भगवान दास सेठ दयाराम गुप्ता (रावत) प्रमोद सिंह राजेन्द्र प्रसाद चौधरी चच्चू रमेश चंद्र सोनी रमेश चंद्र लोहिया रामबाबू पिपरसानिया मनोज नगरिया कैलाश नारायण गुप्ता महेश चंद बिलैया सुरेश चंद्र मिश्रा जयप्रकाश साहू दीपू मोदी कैलाश बरसैया भगवत नारायण मोर सुरेन्द्र सरावगी रमेश चंद्र पहारिया मल्लू कनकने,डॉ कैलाश सेठ संजीव कटारे दिलीप दमेले हरिश्चंद रखोलिया देवेंद्र दमेले, लक्ष्मीकांत झुंडेले मुकुल अग्रवाल ओम प्रकाश पोद्दार आदि मौजूद रहे।
सेठ राघव दास ने ख्याल विधा में बुंदेलखंड का नाम देश विदेश में रोशन किया_दमेले*
0
जुलाई 24, 2024
Tags