header

वृक्ष हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं _अखिलेश सेठ


 मऊरानीपुर झांसी श्री लक्ष्मण दास दमेले क्रीड़ा स्थल पर वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत बृहद वृक्षारोपण किया गया जिसमें श्री लक्ष्मण दास दमेले इंटर कॉलेज के प्रबंधक नरेंद्र दमेले मुख्य अतिथि एवं श्री लक्ष्मण दास दमेले न्यास के सदस्य एवं व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अखिलेश सेठ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे छात्रों की सभा को संबोधित करते हुए प्रबंधक श्री दमेले जी ने कहा की पेड़ लगाओ जीवन बचाओ जीवन सुरक्षित करना है तो पेड़ लगाना उन्होंने बरगद, पीपल, नीम ,तुलसी के गुणों से छात्रों को अवगत कराया तथा बढ़ते तापमान एवं मानसून समय पर नआने पर चिंता व्यक्त की स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्षों से धरती को हरा भरा होना अति आवश्यक है  पेड़ अवश्य लगाएं व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अखिलेश सेठ ने सभी का आवाहन करते हुए कहा कहा कि एक पेड़ मां  के नाम लगाएं हम सभी को पेड़ लगाना है तथा उसे सुरक्षित भी करना है पेड़ हमें जीवन दायिनी आक्सीजन प्रदान करते हैं सभा का संचालन जगमोहन भौड़ेले जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया अंत में कार्यक्रम संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में श्रीमती निर्मला भारती शिव कुमार खरे रघुराई राम सतीश तिवारी अरुण पाठक नवीन कुमार लवलेश अशोक कुमार खरे संतोष वर्मा लक्ष्मीकांत आर्य राकेश कुमार सराफ सुरेश कुमार विजय कुमार गुप्ता  संतोष गुप्ता बाल कृष्ण वर्मा बालकृष्ण कुशवाहा विजय कुमार नामदेव महेंद्र सिंह यादव संतोष गुप्ता राम प्रकाश गुप्ता जय सिंह पटेल दीपक कुमार अग्रवाल सुनील राय रामप्रताप सिंह संजीव कुमार संदीप कुमार सक्सेना लकी गुप्ता शिवम राजपूत डा.हरकिशन राजपाली श्रीमती सोमिता सेन प्रियंक पहारिया सत्येंद्र गुप्ता अरविंद पटेल अनिल सेठ शिवनारायण यादव रामविलास शर्मा सुशीला धर्मेंद्र बृजेश भुवनेश राजेंद्र कृष्णा प्रशांत आदि  कॉलेज परिवार एवं उपस्थित सभी छात्रों ने  वृक्षारोपण किया तथा उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.