मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम विजरवारा में किसानों की समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई पंचायत में प्रमुख रूप से ओलावृष्टि का मुआवजा बीमा क्लेम गांव में दो फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाये जाने हर घर नल योजना के अंतर्गत घरों में पानी पहुंचाये जाने गांव में जर्जर हो चुके रोड का निर्माण कराये जाने वृद्धा पेंशन दिलाए जाने को लेकर आज पंचायत में किसानों ने चिंतन मंथन करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई । पंचायत में किसानों ने बताया साहब 2 मार्च को हुई थी भयंकर ओलावृष्टि और बारिश जिससे गांव में किसानों के खेतों में बोई हुई रबी की फसले चौपट हो गई थी जिसका सही ढंग से लेखपालों के द्वारा सर्वे न होने से मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिला और हमारे गांव में 25-25 केवी के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं जो 2 माह से फुंके पड़े हैं अभी तक नहीं बदला गया इस भीषण गर्मी में जीना मुहाल हो गया है विद्युत विभाग कुंभकरनी नींद में सोया है पंचायत में किसानों ने बताया इस भीषण गर्मी में हर घर नल योजना के अंतर्गत पूरे गांव के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है जिसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन पानी नहीं पहुंचा किसानों ने कहा गांव में जर्जर हो चुके रोड़ का निर्माण कराया जाए साथ में खेतों पर जाने के लिए रोड का निर्माण कराया जाए सेक्टरों पर हुए अवैध कब्जे को हटाया जाए पंचायत में किसानों महिलाओं ने बताया साहब बूढ़े हो गए आज तक वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिला हम लोग पात्र किसान हैं हमको वृद्धा पेंशन दी जाए ग्रामीणों ने बारी बारी से अपनी समस्याएं रखते हुए कहा अगर हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं होता तो मजबूरन जिम्मेदार विभागों का घेराव किया जाएगा। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा विद्युत विभाग की तानाशाही चरम पर है अघोषित कटौती जारी है ग्रामीण अंचलों में जनता त्राहि त्राहि कर रही है विद्युत विभाग कुंभकरनी नींद में है बिजली विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती बंद नहीं की जाती तो विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा। परिहार ने कहा ग्राम विजरवारा जिसकी आबादी लगभग 2500 है जो मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है जिसमें बर्बाद फसलों का मुआवजा बीमा क्लेम विद्युत की अघोषित कटौती लो वोल्टेज रोड निर्माण पेयजल वृद्धा पेंशन जैसी मूलभूत समस्याओं से किसान परेशान है हताश निराश है, परिहार ने कहा किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता तो मजबूरन जिम्मेदार विभागों का घेराव किया जाएगा। किसान सोनू ने बताया हमारे गांव में 25-25 केवी के दो ट्रांसफार्मर 2 महीने से फुंके हैं एक ट्रांसफार्मर अहिरवार मोहल्ला में है दूसरा कुशवाहा मोहल्ला में लगा है जिसको तत्काल बदलवाया जाए।इसी क्रम में ग्राम भदरवारा में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान पंचायत हुई। जिसमें प्रमुख रूप से बर्बाद हुई रबी फसलों का मुआवजा एवं बीमा क्लेम दिलाए जाने विद्युत की अघोषित कटौती बंद कराए जाने वृद्धा पेंशन दिलाए जाने अन्ना जानवरों की रोकथाम कराए जाने को लेकर आज पंचायत में किसानों ने चिंतन मंथन किया और आंदोलन की रणनीति बनाई पंचायत में किसानों ने बारी बारी से अपनी पीड़ा रखी किसानों ने कहा बिगत चार माह पूर्व भयंकर बारिश ओलावृष्टि हुई थी जिसमें खेतों में बोई हुई रबी की फसल जिसमें चना मटर राई गेहूं मसूर की फसले नष्ट हुई थी जिसका अभी तक मुआवजा एवं बीमा क्लेम नहीं मिला है किसानों ने कहा साहब इस समय खरीफ फसल की बुवाई का समय है खेतों में मूंगफली उर्दू मूंग की फसले बोना है धन के अभाव में खेतों की बुवाई करने में नाकाम हो रहे हैं, किसानों ने कहा अगर समय पर बर्बाद फसलों का मुआवजा मिल जाता तो बुवाई में कुछ राहत मिलती वहीं दूसरी ओर किसानों ने बताया इस भीषण गर्मी में विद्युत विभाग द्वारा बिजली की भारी कटौती की जा रही है जिससे इस उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल हो गया है विद्युत कटौती बंद कराई जाए। खेतों की बुवाई का समय है अन्ना जानवरों को गौशालाओं में रखा जाए और गौशालाओं में ही जानवरों का लिए चारे भूसे का प्रबंध किया जाए, साथ में सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए जिसमें वृद्धा पेंशन सम्मान निधि है हम पात्र किसानों को इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने पंचायत में किसानों की पीड़ा सुनते हुए योगी सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि किसानों को अविलंब बर्बाद फसलों का मुआवजा बीमा क्लेम दिया जाए विद्युत की अघोषित कटौती बंद की जाए अन्ना जानवरों के रखरखाव की व्यवस्था की जाए। परिहार ने कहा इस समय जनपद का किसान फसलों के बर्बाद हो जाने से पूरी तरह टूट चुका है किसानों को उनकी मूलभूत समस्याओं से छुटकारा दिलाया जाए। अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इसी क्रम में ग्राम घाट कोटरा में एक विशाल किसान पंचायत हुई।जिसमें किसान समस्याओं को लेकर खूब गरजे और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा । पंचायत में किसानों ने बताया कि हमने बैंकों से खेती के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाए थे और उन्हीं बैंकों में हमारे बचत खाते भी है और लगातार कई वर्षों से फसल उत्पादन प्राकृतिक आपदा के चलते बर्बाद हो रहा है और जिसके चलते हम बैंकों से लिए गए केसीसी ऋण समय से जमा नहीं कर पा रहे हैं, हमारा फसल उत्पादन अच्छा होगा तो समय से केसीसी ऋण जमा कर पायेंगे हैं, लेकिन फसल उत्पादन अच्छा न होने से हम अपना कर्ज़ समय से जमा नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन जब हमारे पास फसल उत्पादन अच्छा होगा तो हम खुद ही समय से अपने ऋण को जमा कर देंगे, लेकिन अभी हाल में बैंकों की तानाशाही और मनमर्जी हमारे ऊपर चल रही है हमारे बचत खातों से रुपए निकासी में बैंकों द्वारा तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं जिसके चलते हमारे बचत खातों में जमा रुपये को जबरदस्ती हमारे बिना पूछे हमारे ऋण खातों में डाला जा रहा है बिना जमा फॉर्म भरे हमारे बचत खातों से रूपयो को हमारे ऋण खातों में जमा किया जा रहा है । जो हम किसानों के साथ बैंकों द्वारा किया जा रहा सरासर घोर अन्याय है और बिना शासनादेश के ऐसा करना गलत है क्योंकि जो भी पैसा बचत खाते में आ रहा है वह कहीं ना कहीं सरकारी योजनाओं का लाभ है या हमारे द्वारा जो फसल बेची जा रही उसका रूपया है ये रुपया इतना भी नहीं है जो लिये गए ऋण की पूर्ति कर सकें । अभी लगातार पिछले कुछ वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं के चलते हमारी फसल उत्पादन अच्छा न होने की वजह से हम केसीसी चुकाने में असमर्थ है और जैसे हमारी फसल का उत्पादन अच्छा होगा हम अपने ऋण की अदायगी स्वयं से करेंगे लेकिन बैंकों द्वारा जो रवैया बचत खाते को सीज करने का अपनाया गया है वह हम किसानों के साथ बैंकों की तानाशाही खुल्लम-खुल्ला देखने को मिल रही है जिससे हम किसानों के ऊपर अपने जीवन यापन गुजर बसर करने का संकट बढ़ रहा है बताओ साहब अब हम क्या करें हम अपने रुपयों का उपयोग कर पाने में असमर्थ हो चुके हैं। बैंकों के इस रवैया के चलते ना हम उनका कर्ज समय से चुका पा रहे हैं और ना ही उस धन का उपयोग कर पा रहे हैं बहुत बड़े संकट से हम गुजर रहे हैं पंचायत में किसानों ने बताया कि विगत 4 में पूर्व ओलावृष्टि अति वृष्टि के चलते रबी की फसल बर्बाद हो गई थी जिसका फसल मुआवजा व बीमा क्लेम अभी तक हम किसानों को नहीं मिला है और अब खरीफ़ फसल की बुवाई का समय भी चल रहा है लेकिन हमारे पास लागत ना होने से हम अपनी बुवाई नहीं कर पा रहे हैं धन के अभाव में हम अपनी बुवाई नहीं कर पा रहे हैं मजबूरन हम साहुकारों से कर्जा लेकर अपनी फसल की बुवाई करने को मजबूर है हमारी बदकिस्मती कहे या मजबूरी कहे जिसके चलते हम साहूकारों से ऋण लेने को मजबूर है बताओ साहब क्या यह हम किसानों लिए सही है कि प्रत्येक फसल के लिए हम साहूकारों से ऋण लेकर अपनी फसल का उत्पादन करें क्या यह हम सभी किसानों लिए सही नहीं होगा कि अगर समय से हमें फसल मुआवजा बीमा क्लेम मिल जाए तो हम दूसरी खरीफ फसल बुवाई के समय जो लागत लगती है उसका कहीं ना कहीं यह हमारी भरपाई कर तो सकती है ना । अगर समय निकालने के बाद मिला यह मुआवजा और बीमा क्लेम तो हम किसानों के क्या काम का हमारे ऊपर लगातार कर्ज़ का बोझ बढ़ता जा रहा है ।हम किसान ऋण के संजाल से कब मुक्त होंगे ? किसानों ने पंचायत मैं बताया गांव का किसान कई समस्याओं से जूझ रहा है अघोषित विद्युत कटौती जर्जर रोड मुआवजा बीमा क्लेम सम्मान निधि वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं से वंचित है कहीं ना कहीं जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते आज किसान दर दर की ठोकरें खा रहा है खरीफ फसल की बुवाई के समय में साहूकारों से कर्ज लेकर अपनी फसलों की बुवाई कर रहा है जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं तहसील क्षेत्र के किसानों को अधिकारियों द्वारा सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जा रहा है उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है जहां एक और तहसील क्षेत्र का किसान अपनी फसल बर्बादी के चलते दो वक्त की रोटी का मोहताज है और अन्य प्रदेशों को पलायन कर गया है वहीं दूसरी ओर इस संकट की घड़ी में बैंकों की तानाशाही के चलते यहां का गरीब किसान पस्त हो चुका है।
यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ नहीं दे पा रही है जबकि फसल चार माह पूर्व बर्बाद हो गई थी दूसरी ओर बैंकों की तानाशाही के चलते किसान परेशान है अपने बचत खातों से पैसे नहीं निकल पा रहा है जो किसानों के साथ घोर अन्याय है परिहार ने कहा किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसानों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन किया जाएगा जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा पंचायत में प्रमुख रूप से किसान सेवक शेखर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क सुल्तान सिंह जनक सिंह धीरेंद्र सिंह हम्मीर सिंह वृंदावन सिंह हरमुख सिंह महेश गुप्ता शैलेंद्र सिंह परिहार महेंद्र सिंह गौर गुलाब सिंह परिहार हमीर सिंह परिहार महेंद्र सिंह परिहार रघुवीर सिंह राजीव दीक्षित गजेंद्र सिंह सिकरवार प्रतिपाल सिंह उदय पाल सिंह मंगल सिंह सूर्य प्रताप सिंह वीरेंद्र सिंह बाल रैकवार प्रताप सिंह गुलाब सिंह लाल सिंह शेर सिंह शैलेंद्र सिंह जगत सिंह प्रहलाद सिंह नरेंद्र सिंह श्रृंगार सिंह दीपक सिंह कालीचरण कुशवाहा वृंदावन सिंह महेश गुप्ता बैजनाथ अहिरवार रामाधार निषाद रामचंद्र बुढ़िया हरिशचंद्र मिश्रा सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।