header

विनीता अनिल सोनी के सयोजन में मनाया गया विश्व योग दिवस*

मऊरानीपुर(झांसी)21 जून को बड़े पैमाने पर अंतराष्ट्रीय योग मनाया जाता है।
नीता कॉलोनी वोटन की बगिया में विनीता अनिल सोनी के संयोजन में नित्य प्रति दिन योग सिखाया जाता है 21 जून को योग दिवस पर प्रकाश डालते हुए विनिता अनिल सोनी ने बताया कि योग दिवस के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में पहल की थी 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को स्वीकृत दी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप मे मनाने की घोषणा की थी।इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला था इसके बाद पहली बार दुनिया भर में योग दिवस 21 जून 2015 मनाया गया।योग दर्शन के प्रणेता महर्षि पतंजलि द्वारा योग सूत्र की रचना की योग को भारत में 26000 साल पहले की देन माना जाता है 
21 जून निर्धारित करने के  पीछे एक खास वजह है 21 जून जिसे ग्रीष्म संक्रांति कहते है यह दिन साल का सबसे लंबा दिन माना जाता है ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दछिड़यान में प्रवेश करता है जिसे योग और अध्यात्म के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है यही कारण है कि 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला लिया गया था। 
अपने वक्तव्य में आगे विनिता अनिल सोनी ने बताया कि हर साल विश्व योग दिवस की एक खास थीम होती हैं इस साल योग दिवस की थीम महिलाओं पर आधारित है।अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम महिला सशक्तिकरण के लिए योग है।
योग करने में आशा अग्रवाल,शशि मिश्रा,रेखा अग्रवाल,डॉली अग्रवाल,पिंकी सोनी,अनीता सोनी,नीलम पटेरिया,सपना सोनी,शिखा सोनी,अभिलाषा सोनी,शांति सेंगर,रिंकी सोनी,पार्वती सोनी उपस्थित रही !
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.