मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम चुरारा निवासी कच्छा 7 की नाबालिग छात्रा (13 बर्ष) ने परिवार सहित कोतवाली आकर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि आज दोपहर करीब एक बजे वह अपनी छोटी बहिन के साथ घर में खाना बनाने के लिए खेतों में जलाऊ लकड़ियां बीनने गई थी।अचानक उसकी नजर एक आम के पेड़ के नीचे पड़े आम पर गई जिसे वह उठाने लगी तभी एकांत देख गांव निवासी दबंग युवक आया व उसका हाथ पकड़ कर अश्लील हरकतें करते हुए आम वापस न देने पर जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा हो गया जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता के अनुसार वह बहिन के साथ घर आई व पूरी घटना बताई।जिस पर पूरा परिवार युवक के घर उलाहना देने व भविष्य में ऐसा न करने की विनती करने गया तो युवक ने पुनः गालियां देते हुए धमकी दी कि तुम्हें जो करना है कर लो में सब निपट लूंगा लेकिन तुम लोगों को गांव में नही रहने दूंगा।इस पर आक्रोशित परिवार कोतवाली आया व घटना की जांच कर कार्यवाही की मांग की।
लकड़ी बीनने गई किशोरी के साथ युवक ने की अश्लील हरकत*
0
मई 07, 2024
Tags