मऊरानीपुर (झांसी) भारतीय जनता पार्टी की एक शोक सभा वरिष्ठ नेता नरेंद्र दमेले कि अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें समाजसेवी आलोक सिंह सिसोदिया टिंकू आदि के पूज्यनीय पिता दयाल सिंह सिसौदिया (जमीदार)के आकस्मिक निधन पर संपन्न हुई जिसमें दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृतआत्मा की चिर शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई सभा में प्रमुख रुप से अखिलेश सेठ प्रदीप पटेल सुरेश चंद्र मिश्रा हरि मोहन दुबे, वीरेंद्र अग्रवाल उदय सिंह सोलंकी अनुज नायक मनोज मिश्रा कैलाश राजपूत अंबादत्त तिवारी आशू भारद्वाज लोकेंद्र सिंह शुभम वैध शैलेंद्र सिंह भदोरिया भूपेन्द्र तिवारी ओम प्रकाश पोद्दार बालकृष्ण गोस्वामी अशोक वर्मा शिवम पांडेय दीपक कुशवाहा संदीप पटसारिया अमित चतुर्वेदी राम बिहारी सक्सेना देशराज सुल्लेरे रोहित सोनी रामकिशोर आर्य अमित कटारे भोले मेंबर दिनेश गौतम महेश बरार गोपाल ताम्रकार लक्ष्मण मौर्य संतोष राजपूत (मुनीम) राकेश श्रीवास बाबा वीरेंद्र विश्वकर्मा महेश साहू आदि मौजूद रहे।
शोक सभा संपन्न*
0
मई 27, 2024
Tags