मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम इस्किल थाना एरच निवासी श्री मति कोशल्या पुत्री गोपीनाथ साहू ने एस एस पी के नाम दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह मऊरानीपुर के ग्राम प्रथ्वीपुर निवासी रामकुमार साहू को ब्याही है।उसके पिता के नाम ग्राम मेकेरा इसकिल बुजुर्ग तहसील गरोठा में पुस्तैनी खेती की जमीन है।पिता को कोई पुत्र न होने पर खेती मेरे नाम कर दी थी जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है।लेकिन उसकी खेती पर उसके चचेरे भाई व रिश्तेदार उसकी खेती पर दस साल से जबरन कब्जा किए उसे जोत रहे है।उक्त मामले का वाद भी न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन विरोधी कब्जा छोड़ने को राजी नही है।वह जब भी अपने खेत में अपनी फसल बोने जाती है तो सभी गाली गलौच मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भगा देते है। पीढ़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
अपनी खेती को कब्जा मुक्त कराने को लेकर महिला ने लगाई गुहार*
0
मई 25, 2024
Tags