header

बड़े धनुषधारी मंदिर पर भगवान नरसिंह प्राकट्य दिवस उल्लास से मनाया गया*

मऊरानीपुर (झांसी) सुखनई सरिता के तट पर स्थित प्राचीन बड़े धनुषधारी मंदिर पर जगत जगदीश्वर श्री हरि विष्णु के अवतार भगवान नरसिंह का प्राकट्य दिवस बड़े हर्षोल्लास उमंग पूर्वक मनाया गया मंदिर को आम अशोक आदि के पत्तों रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया महाराजा राजाधिराज भगवान धनुषधारी जी का अति मनमोहक दिव्य भव्य श्रंगार मंदिर पुजारी पं प्रशांत व्यास पप्पी महाराज ने किया हर्ष उल्लास एवं भक्ति  रस में डूबे हुए भक्तों ने गाया,स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे जन का ताप हरे ॐ जय नरसिंह हरे तुम हो दीनदयाला भक्तन हितकारी प्रभु भक्तन हितकारी अद्भुत रूप बनाकर अद्भुत रूप बनाकर प्रकटे भक्तन हितकारी, परमपिता परमेश्वर धनुषधारी  महाराज एवं जगत जननी माता जानकी से उपस्थित सभी भक्तों ने प्रार्थना की जैसी आपने भक्त प्रहलाद पर कृपा करी एवं रक्षा की उसी तरह से हमारी भी रक्षा करना इस मौके पर सभी को पंजीरी पंचामृतआदि प्रसाद के साथ साथ  विशेष रूप से ठंडी लस्सी प्रसादी का भी वितरण किया गया सभी श्रद्धालुओं का आभार वरिष्ठ समाजसेवी एवं मंदिर प्रबंधक गोपाल दास दमेले ने किया इस मौके पर पं प्रेम नारायण पाठक कन्हैया लाल मोदी हरिशंकर गुप्ता कैलाश गुप्ता रामसेवक दमेले रमेश चंद्र कटारे श्याम पहारिया भगवान दास दमेले राम बाबू पिपरसानिया दिलीप दमेले हरिशंकर बिलैया मिंटू सेठ मनोज भड़ेरिया श्याम मनोहर जड़ियां देवेंद्र दमेले रविंद्र सेठ बल्लू गोविंद दमेले रमेश चंद्र शर्मा शैलेंद्र व्यास दीपू शुक्ला नरेंद्र दमेले राजेश नीखरा गोपाल चतुर्वेदी ओमप्रकाश पोद्दार रमेश चंद्र रेजा सुकन कुशवाहा संजीव साहू लल्लू कुशवाहा ओम प्रकाश कटारे रामकुमार सोनी लप्पन पंकज पहारिया विपिन रूसिया हेमंत बिलैया अमित कटारे किशुन अग्रवाल पवन साहू मुन्ना लाल मौर्य रसिक राजपूत लकी लोहिया रविन्द्र दमेले बृजेश राजपूत दिलीप मौर्य गटोले राजपूत भज्जू कुशवाहा घनश्याम सोनी रामकिशोर कुशवाहा गौरी शंकर नापित सानू सेठ अनिल साहू रवि सोनी जमुना बुनकर हरिदास रैकवार जॉनी श्रीवास महेंद्र कुशवाहा मुन्ना पटेल आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.