header

बड़े धनुषधारी मंदिर पर जानकी नवमी हर्षोल्लास से मनाई गई*

_मऊरानीपुर (झांसी)सुखनई सरिता के तीर पर स्थित प्रसिद्ध बड़े धनुषधारी मंदिर पर श्री जानकी नवमी ( सीता प्रकटोउत्सव ) बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई वंदनवार तोरणद्वार सजाए गए भगवान सीताराम जी (धनुषधारी जी महाराज ) का अति सुन्दर दिव्य भव्य श्रंगार मंदिर पुजारी पं प्रशांत व्यास ने किया हर्ष उल्लास में डूबे हुए भक्तों ने गाया, भई प्रगट कुमारी भूमि विदारी जन हितकारी भयहारी अतुलित छवि भारी मुनिमन हारी जनक दुलारी सुकुमारी, परमपिता परमेश्वर धनुषधारी  महाराज एवं जगत जननी माता जानकी से सभी के मंगलमय जीवन एवं कल्याण की प्रार्थना की गई इस मौके पर सभी को सिंघाड़े के आटे एवं देशी घी से निर्मित पंजीरी पंचामृत आदि का प्रसाद वितरित किया गया विशेष रूप से खोए एवं मेवा से तैयार किए गए केक को काटकर खुशी मनाई गई सभी श्रद्धालुओं का आभार वरिष्ठ समाजसेवी एवं मंदिर प्रबंधक गोपाल दास दमेले ने किया इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे पं बृजेश सूरोठिया श्याम पहारिया  रमाशंकर पाठक दिलीप दमेले हरिशंकर पटेरिया ओम प्रकाश सोनी उम्मी हरिशंकर बिलैया मिंटू सेठ दयाराम रावत रमेश चंद्र लोहिया गौतम गुप्ता पं शैलेंद्र व्यास जागेश्वर अग्रवाल रमेश चंद्र सोनी सुनील गुप्ता धीरेन्द्र भड़ेरिया देवेंद्र दमेले रविंद्र सेठ बल्लू  जगमोहन भोंडेले अरुण पाठक संतोष गुप्ता अनिल सेठ राम विलास शर्मा अखिलेश सेठ गोविंद दमेले रमेश चंद्र शर्मा दीपू शुक्ला ओमप्रकाश पोद्दार रमेश चंद्र रेजा सुकन कुशवाहा मनोज अग्रवाल संजीव साहू लल्लू कुशवाहा ओम प्रकाश कटारे रामकुमार सोनी लप्पन नरेंद्र दमेले अमित कटारे सौरभ पोद्दार पंकज पहारिया मुन्ना लाल मौर्य बृजेश राजपूत दिलीप मौर्य गटोले राजपूत भज्जू कुशवाहा सोनू दमेले दौलत कुशवाहा सानू सेठ तुलसी दास नापित जमुना बुनकर जॉनी श्रीवास संजय छोटू राजपूत आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.