मऊरानीपुर। पुलिस ने 2 किलो ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा को कब्जे में लेकर अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुलिस को सूचना मिलने पर कोतवाल अखिलेश दिवेदी द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा हरनारायण पटेरिया उर्फ ठलू निवासी ग्राम केलुआ को कोडार नदी के पास 2 किलो अवैध गांजा व तौलने वाले एक छोटे तराजू 50 ग्राम का बांट सहित गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से गांजा विक्री की सूचना मिल रही थी लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था जिसके बाद कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम गठित कर गांजा सहित अभियुक्त को पकड़ा है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम हरनारायण पटेरिया उर्फ ठलू निवासी ग्राम केलुआ थाना मऊरानीपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 2 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी ने बताया कि वह गांजा बिक्री करने आया था। पुलिस ने बरामद गांजे काे कब्जे में लेकर गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।