मऊरानीपुर(झांसी)कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव निवासी राजेश पुत्र चन्ने अहिरवार उम्र करीब 45 वर्ष शाम लगभग सात बजे मोटर साइकिल क्रमांक यूपी 93 एपी 7937 से अपनी चंदेरा जिला टीकमगढ़ ससुराल जा रहा था। जहां खादियन चौराहे से लगभग एक किलोमीटर दूर टीकमगढ़ रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही टक्कर मारकर अज्ञात वाहन चालक मौके से भाग गया घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है तथा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। सूचना मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत*
0
अप्रैल 27, 2024
Tags