मऊरानीपुर(झांसी) व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एव मानस सेवा समिति के सदस्य समाजसेवी अखिलेश सेठ की पूजनीय माता जी श्री मति कमला देवी (75) धर्म पत्नी भगवत प्रसाद सेठ के आकस्मिक निधन पर वरिष्ठ पत्रकार अभिनंदन जैन की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में सुधीर जैन,रवि रठा, लक्ष्मण सिंधी, नरेंद्र दमेले,महेंद्र सोलंकी,नारायण सिंह परिहार,अमित मिश्रा सिजारी,राहुल सोलंकी, मुन्नी बाबा श्रीवास, बनमाली श्रीवास, पपेंद तिवारी,संतोष श्रीवास,जगदीश श्रीवास,मनीष नायक बाबा,मुकेश राजपूत,अखिलेश राय, असलम मोमिन अंसारी,नमन पाठक,अमित अहिरवार,उमेश अहिरवार,राजेश श्रीवास भोले, रहीस फरीदी,सीताराम साहू, रेशू शांडिल्य,अमित मिश्रा, आशु भारद्वाज,संजू पाठक, अंबारिश बबेले, पंकज अग्रवाल, गोलू अग्रवाल,सौरभ राजपूत,रामपाल प्रजापति, आदि ने शोक जताया।
अखिलेश सेठ की मां के निधन पर पत्रकारों ने शोक जताया*
0
अप्रैल 08, 2024
Tags