मऊरानीपुर(झांसी) अगर कप्तान दमदार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहा हो तो पूरी टीम भी बुलंद हौसलों के साथ हर गेंद को सीमा पार भेजने का काम शुरू कर देती है।यह लाइने कोतवाल अखिलेश दिवेदी पर बिल्कुल सटीक बैठती है।अपराध और अपराधी विहीन छेत्र की मुहिम छेड़े कोतवाल अखिलेश दिवेदी ने 24 घंटे के अंदर दूसरी शानदार सफलता हासिल करते हुए अंतराजजीय घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर लुटेरों को टीम पुलिस के साथ आज उस समय धर दबोचा जब वह किसी गंभीर वारदात की फिराक में थे। कोतवाल अखिलेश दिवेदी जब उप निरीक्षक जितेंद्र तख्तर,रानीपुर चौकी प्रभारी अश्वनी दीछित,अंकित पवार, वैभव कुमार के अलावा हेड कांटेविल सफी मोहम्मद, अजय भदौरिया के अलावा स्वाट व सर्विलांस टीम झांसी के सतपाल सिंह,सदानंद यादव,शेलेंद्र चौहान, दुर्गेश,सौरभ, गौरव बाजपेई,रजनीश हर्षित चौहान,रजत सिंह,शिव प्रकाश तिवारी, कार चालक सिपाही राजेश कुमार के साथ गश्त पर थे तभी सुबह करीब आठ बजे उनके फोन की घंटी बजने लगी जब उन्होंने फोन उठाया तो जो जानकारी मिली उस पर उन्हें जैसे पंख लग गए हो वह प्राप्त जानकारी पर ग्राम लुहर गांव के पास बने पुल के पास जा पहुंचे।कुछ ही देर में सामने से तीन युवक एक बाइक पर आते दिखे।सटीक सूचना पर घेरा बंदी व आवश्यक बल प्रयोग कर उन्हें गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से तीन तमंचे 315 बोर व 5 जिंदा कारतूस 315 बोर,चार मोबाइल सेट, नगद 665 रुपए बरामद कर बाइक क्रमांक यू पी 93 सी बी 9864 बरामद कर थाने लेकर आए। यहां उन्होंने अपने नाम ग्राम टकटोली निवासी संजय,अनिल अहिरवार व ग्राम जावन थाना सरकार निवासी रोहित वंशकार बताए।उन्होंने स्वीकार किया कि जेल में निरुद्ध दशरथ व विशाल के साथ वह यू पी, एम पी में लूटो की वारदात को अंजाम देते थे।गत 13 अप्रैल की देर शाम ग्राम लुहरगांव निवासी गयादीन व उसके साथी किशोरी लाल के साथ लूट की थी।जिसका केस दर्ज हुआ था।सभी के खिलाफ दर्ज धारा 392,504,506 में धारा 412 और बढ़ाते हुए सभी का मेडिकल कराकर न्यायलय भेजा।
कोतवाल अखिलेश दिवेदी की ताबड़तोड़ दूसरी सफलता*
0
अप्रैल 28, 2024
Tags