मऊरानीपुर(झांसी) नगर के प्रथम उच्च शिक्षा केंद्र श्री लक्ष्मण दास दमेले इंटर कॉलेज के छात्र कपिल पुत्र जगदीश मां शीला देवी निवासी नई बस्ती ने जिले के टॉप टेन में खुद को शुमार कर 500 में से 471 अंक हासिल कर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया इस मौके पर प्रबंधक नरेन्द्र दमेले,प्राचार्य सुनील कुमार गुप्ता, लेक्चर संतोष कुमार वर्मा रघुराम राई दिल्ली से आए इंजीनियर सचिन गुप्ता ने छात्र कपिल को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए।आगे भी शिक्षा के नए मापदंड तय कर IAS या IPS बनने के लिए उत्साह वर्धन किया।