मऊरानीपुर(झांसी) दो दिन से चौकी से लेकर कोतवाली तक चक्रघिन्नी बने युवक ने अब उच्च अधिकारियों की शरण लेते हुए न्याय की मांग की है। मुहल्ला। कुरेचानाका निवासी असलम पुत्र स्वर्गीय अल्लादीन ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका एक पुत्र अपनी पत्नी व चार माह की दूधमुंही नवजात बच्ची के साथ पुश्तेंनी मकान में अलग रहते है।आरोप लगाया कि गत 16 अप्रैल की सुबह करीब छह बजे उसकी उरई निवासी रिश्तेदार महिला पूंछ निवासी दो अन्य के साथ उसके पुत्र के मकान में जबरन घुस आए व गाली गलौच कर कहा कि यह मकान मेरा है इसे खाली करो।जब उसके पुत्र ने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर मारपीट की बीच बचाव में आई पुत्र बधू के साथ मारपीट कर चार माह की नवजात बच्ची को पटक दिया।जब उसके पुत्र ने घटना का वी डी यो बनाया तो तो उसका मोबाइल तोड़ दिया व घर में रखे सामान की तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा काटते हुए कहा कि यह मकान उन्हें वसीयत में मिला है यदि खाली नही किया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे व शिकायत करने पर धमकी देकर भाग गए। पीड़ित के अनुसार उसने मामले की सूचना पुलिस को तुरंत दी।मौके पर आई शिवगंज पुलिस ने मामले को सही पाते हुए कोतवाली जाकर प्रार्थना पत्र देने को कहा।इस पर वह उसी हालत में कोतवाली गए जहां प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों को पड़ोस निवासी एक रिश्तेदार युवक की शह होने के चलते मामला रफा दफा किया जा रहा है।युवक ने पुत्र व उसकी पत्नी व बच्ची की डाक्टरी कराकर आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की है।