मऊरानीपुर(झांसी)रामनवमी सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक नगर के प्रसिद्ध श्री पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में हेमंत सेठ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी पर्व पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें तथा शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए सुझाव भी दिए गए लगभग 1 घंटे तक चली बैठक में शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए तमाम निर्णय लिए गए और तय किया गया कि शोभायात्रा नगर के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर परिसर से दोपहर 12 बजे शुरू होगी जो नगर भ्रमण के पश्चात सराय की अंबे माता मंदिर पर संपन्न होगी बैठक में तय किया गया की शोभायात्रा में नृत्य करते घोड़े ढोल नगाड़े,अलीगढ़ व हाथरस की भव्य झांकियां, राम दरबार, शिव पार्वती के स्वरूप, पंजाबी ढोल एवं गिद्दा पार्टी, दर्जनों डीजे,शिव गर्जना बल्देवगढ़ का प्रसिद्ध अखाड़ा, मुस्कुरा के प्रसिद्ध ढोल बैंड, तमाम मंदिरों के विमान सैकड़ो की संख्या में ध्वजापता का फूलों की वर्षा करने वाली तोप तमाम तरह के बहरूपिया, अघोरी,बाहुबली हनुमान का भव्य स्वरूप,मोनिया नृत्य सहित अनेक अनेक प्रकार के सामानों से शोभायात्रा को भव्य रूप दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाने का कार्य प्रगति पर है अम्बेडकर चौराहा,सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुखनई नदी का पुल,बिलैया चौराहा,नगर पालिका चौराहा सहित अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए जायेंगे साथ ही नगर के प्रत्येक मुहल्लों में उत्साही युवाओं द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में झंडी, पताका से सजावट का कार्य किया जायेगा। बैठक में आशीष बिलैया, संजय पहरिया,अशोक मौर्य,सत्य प्रकाश शर्मा,संजू सिरोठिया,बासू बजाज,अंजू तिवारी,सीताराम साहू, अरविंद,जीतू,सुनील रावत,मन्नू उपाध्याय,कपिल मिश्रा,अवधेश,संजू परिहार,सिद्धार्थ गोस्वामी,प्रवीण सोनी, हरिहर,रविंद्र,गोलू,विजय नामदेव,आशु भारद्वाज,आशीष सेठ, जीतू अहिरवार,अभिषेक सिंह,वीरू सेंगर,नरेंद्र सिंह,अभिषेक पाठक, मयंक शर्मा,सोनू मिश्रा,संजीव तिवारी,राजीव दीक्षित,धर्मेंद्र सिंह परिहार,दीपक सैनी,शांतनु दुबे, राघवेंद्र शर्मा,राजेश सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सत्रह अप्रैल को निकलेगी भव्य राम शोभा यात्रा - हेमंत सेठ*
0
मार्च 30, 2024
Tags