लहचूरा पुलिस पर सांठगांठ आरोपी को छोड़ने का आरोप*
0
मार्च 02, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) महिला ने लहचुरा पुलिस पर आरोपियों से सांठ गांठ कर पैसे लेकर मनमाने तरीके से केस दर्ज गंभीर धाराओं के बाद भी आरोपी को शांति भंग की धारा में पाबंद कर छोड़ने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों को भेजे पत्र में न्याय की गुहार लगाई जिस पर हुए आदेश के बाद भी थाना पुलिस मामले को दबाए बैठी है।आज सीओ को दिए प्रार्थना पत्र में उसकी तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।ग्राम सिजारी खुर्द थाना लहचूरा निवासी महिला माया पत्नी सुरेंद्र अहिरवार ने सीओ को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गत 19 फरवरी की शाम घर में अकेली थी।तभी गांव निवासी युवक अपने साथियों सहित उसके घर में घुस आया व उसके साथ अश्लील हरकतें कर दुष्कर्म का प्रयास किया।शोर मचाने पर उसकी सास व ननद मौके पर आई उसे बचाया।इस पर आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।महिला के अनुसार वह थाना लहचूरा गई व नामजद प्रार्थना पत्र देकर डाक्टरी कराकर कार्यवाही की मांग की।आरोप लगाया कि पुलिस उसे दो घंटे तक थाने में बैठाए रही।आरोपियों से सांठ गांठ कर पैसे लेकर उससे सादा कागज पर हस्ताक्षर कराकर नामजद आरोपियों में से दो के नाम हटाकर सिर्फ एक के खिलाफ मनमाने ढंग से धारा 323,504,506,452 में केस दर्ज कर आरोपी को शांति भंग की धारा में पाबंद कर छोड़ दिया।जिससे अब आरोपी केस में राजीनामा न करने पर आए दिन उसके व परिवार को धमकी दे रहे है।महिला ने मामले की फिर से जांच कर सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की।
Tags