मऊरानीपुर(झांसी) खंड ब्लॉक मऊरानीपुर की 66 ग्राम पंचायतें लंबे समय से मनरेगा व निर्माण कार्य के लिए करीब साढ़े सात करोड़ रुपए के धन आवंटन हेतु जूझ रही है लेकिन सूत्र बताते है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व धन आवंटन से राहत मिल सकती है। इस मामले में जानकारी करने पर ए पी ओ मनरेगा सेल प्रभारी राजेश नामदेव ने बताया कि मनरेगा मजदूरी के तहत नवंबर 23 से कच्चे काम के लिए लेबर मजदूरी हेतु एक करोड़ 70 लाख रुपए व अप्रैल 23 से पक्के निर्माण जिनमें मटेरियल सामग्री आपूर्ति कर्ता, जाब कार्ड धारक श्रमिक,महिला मेट,कुशल श्रमिक,मनरेगा कार्मिक मानदेय के करीब 6 करोड़ रुपए बाकी है।इस मामले में वी डी यो सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उक्त धनराशी के आवंटन हेतु ब्लॉक से फीडिंग करा कर शासन स्तर पर भेज दी गई है।साथ ही संबंधित बैंकों को F T O बनाकर भेज दिया गया है। जैसे ही शासन से धनराशी आवंटित होती हैं वह D B T के माध्यम से सभी सम्बन्धित के खातों में पहुंच जायेगी।लेकिन फिलहाल स्थिति बेहद विकट है।कारण धन राशी इतने लम्बे समय से न आने से रोजगार सेवक,प्रधान, सचिव सहित सभी जिम्मेदार परेशान हो रहे हैं।किसी को यह नही पता कि आखिर साढ़े सात करोड़ की धनराशी आखिर कब आयेगी।यही वजह है कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी धन आवंटन को लेकर जिनके भुगतान अधर में है उनसे कुछ भी बताने से कतरा रहे है। वहीं सूत्र बताते है कि लोकसभा चुनाव अधिसूचना के पूर्व शासन से धन आवंटित हो सकता है।
लोकसभा चुनाव के पूर्व भर सकता है खंड विकास कार्यालय का खजाना*
0
फ़रवरी 09, 2024
Tags