मऊरानीपुर(झांसी) मछली खरीदने गए युवक को अज्ञात बाइक सवार जबरन अपने साथ ले गए व मारपीट कर मृत समझ कर भाग गए। मोहल्ला अल्याई निवासी घनश्याम पुत्र गोकुल माली ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गत रोज देर शाम नदी किनारे स्थित मछली मंडी मछली खरीदने गया था।जब पैदल घर वापस आ रहा था।तभी दो अज्ञात बाइक सवार उसे जबरन अपने साथ ग्राम कुरेंचा स्थित नौआ तालाब की खदान में ले गए जेब में रखे दो सौ रुपए निकाल लिए व बेरहमी से मारा जिससे वह बेहोश हो गया।उसे मृत समझ आरोपी बाइक से भाग गए। पीढ़ित के अनुसार उसे रात करीब ग्यारह बजे होश आया। तब वह किसी तरह घर आया।आज पुलिस की शरण में पहुंचा व डाक्टरी कराकर अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
मछली खरीदने गए युवक की बेरहमी से मारपीट*
0
फ़रवरी 11, 2024
Tags