मऊरानीपुर(झांसी)मऊरानीपुर तहसील जिसे एशिया की सबसे बड़ी तहसील होने का गौरव प्राप्त है। लेकिन किसी भी अधिकारी,सांसद,विधायक और किसी भी सरकार ने मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया कि इधर पर भी एक न्यूरोसर्जन तैनात होना चाहिए ताकि आपातलीन परेशानी मैं डॉक्टर की मदद ली जा सके,जिससे लकवा, हार्टेक,ब्रेनस्टार्क, डिप्रेशन, मिर्गी आदि जानलेवा बीमारियो से बचा जा सके। इस मामले में मानस सेवा समिति के सदस्य अखिलेश सेठ,अमित मिश्रा, गौरव अग्रवाल,आशु भारद्वाज, जीतू अहिरवार, वासु बजाज,रवि रठा ने सी एम ओ से मांग की है कि उक्त अस्पताल में तुरंत न्यूरो विशेषज्ञ डाक्टर तैनात किया जाए।
सी एच सी में न्यूरो सर्जन तैनात किए जाने की मांग*
0
फ़रवरी 14, 2024
Tags