मऊरानीपुर(झांसी) देर रात घर की दीवाल फांद कर घुसे अज्ञात कार सवार लोगों ने खुद को पुलिस वाले बताकर जमकर उपद्रव व मारपीट कर हंगामा काटा, रुपयों की मांग की।विरोध करने पर युवक सहित पूरे घर की धुनाई की।इसी बीच पुत्री द्वारा पुलिस को सूचित करने पर मौके पर आई पुलिस को देख बदमाश कार में लगा हूटर बजाते हुए भाग गए।वही पुलिस ने मौके पर कुछ युवकों को दबोच लिया जिन्हें साथ पकड़कर ले गई। ग्राम भदरवारा निवासी कमला देवी पत्नी अयोध्या प्रसाद ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गत 27 फरवरी की देर रात वह घर का काम निपटा कर पुत्री सहित अपने कमरे में सोने चली गई।पुत्र अशोक बहु सहित अपने कमरे में था।रात करीब साढ़े दस बजे कार सवार आधा दर्जन से अधिक लोग आए।उसके घर की दीवाल फांद कर अंदर आ गए।पुत्र अशोक को बुलाया व उससे रुपयों की मांग की।विरोध करने पर गाली गलौच मारपीट करने लगे।शोर सुनकर वह पुत्री सीमा व बहु के साथ बचाने पहुंची तो अज्ञात ने धमकी दी कि वह पुलिस वाले है।साथ में इन्स्पेक्टर साहब भी है।जिसे बुलाना हो बुला लो हम लोगों का कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। सभी के साथ लगातार मारपीट के बीच पुत्री सीमा ने 112 को सूचित किया।मौके पर आई पुलिस को देख कुछ युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।कुछ को मौके पर आई पुलिस ने पकड़ लिया व अपने साथ ले गई।महिला आज सुबह कोतवाली आई।पीढ़ित महिला ने डाक्टरी कराकर अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।इस बारे में कोतवाल अखिलेश दिवेदी का कहना है कि पूरे मामले में लेन देन का विवाद है।
लेनदेन के विवाद में घर में घुसे लोगों ने काटी गदर*
0
फ़रवरी 27, 2024
Tags