मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम कुआंगांव स्यावनी निवासी देवेंद्र पुत्र अनंदी कुशवाहा ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गत 16 जुलाई 23 को उस पर गांव निवासी महेश पुत्र महीपत पुत्र कालेबाबा ने घात लगाकर हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया था।जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध संख्या 0358/23 के तहत धारा 504/352/308 के तहत केस दर्ज हुआ था।लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही न होने से वह लगातार राजीनामा का दबाव बना रहे है।विरोध करने पर गाली गलोच मारपीट जान से मारने की धमकी देते है।पीढ़ित के अनुसार गत रोज शनिवार की रात वह घर में खाना खा रहा था।तभी दोनों आरोपी बाइक से आए व घर में घुसकर मारपीट करने लगे।यह देख उसकी पत्नी सुमिंत्रा ने शोर मचाया जिस पर उसके चाचा बृंदावन ने मौके पर आकर आरोपियों को ललकारा जिस पर वह राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।पीढ़ित के अनुसार वह व उसका परिवार आरोपियों की दबंगई से भय व दहशत में है।पीढ़ित ने आशंका जताई कि यदि आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है तो वह उसके साथ कोई भी घटना को अंजाम दे सकते है।उसने कार्यवाही की मांग की।
केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही*
0
फ़रवरी 25, 2024
Tags