मऊरानीपुर(झांसी) बकरियों की चोरियों का सिलसिला थामे नही थम रहा है। पुलिस इस मामले में अपना पल्ला झाड़े खड़ी है वही पीढ़ित फरियाद पत्र लिए दर दर भटक रहे है। दो दिन पूर्व चुरारी निवासी चमेली देवी की पांच बकरियां चोरी हो गई थी।कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।आज ग्राम पचवई निवासी सुंदर पुत्र बल्लू कुशवाहा ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बीती रात खेत के पास बने कुएं के पास लेटा था।वही बने कमरे में पांच बकरी व उनके दो छोटे बच्चे बंधे हुए थे।अज्ञात चोर कार व बाइक से आए व ताला तोड़कर सभी बकरियां चोरी करने लगे। बकरियों के चिल्लाने पर वह जागा।लेकिन वृद्ध होने के कारण विरोध नही कर पाया तो तुरंत गांव स्थित मकान पर सो रहे नाती को फोन से सूचित किया।जिसने चोरों की गाड़ियों का बड़ागांव तक फिछा किया।इस दौरान चोर गिरोह को लोकेशन देने वाला युवक जो बाइक चला रहा था वह संतुलन बिगड़ने से गिर गया।जिसे नाती ने पकड़ कर पुलिस को सूचित किया मौके पर आई पुलिस अज्ञात युवक व उसकी बाइक क्रमांक यू पी 93 बी एक्स 0717 सहित साथ ले गए।पीढ़ित के अनुसार जब वह सुबह कोतवाली आया तो पता चला कि युवक को बाइक सहित छोड़ दिया गया।पीढ़ित के अनुसार उसकी करीब 80 हजार की बकरिया बेखोफी से चोरी की गई।बताते चले कि दैनिक जागरण ने कुछ माह पूर्व समाचार प्रकाशित कर पुलिस प्रशासन को अवगत कराया था कि स्विफ्ट डिजायर से हो रही है बकरियां चोरी।इस पर चोर गिरोह एक माह शांत रहा।लेकिन उसके बाद ताबड़तोड़ ढंग से बकरियों की चोरियों को अंजाम देने में लग गया। इसी क्रम में ग्राम कोटरा निवासी दयाराम पुत्र नाथूराम ने बताया कि उसकी करीब एक लाख की सात बकरियां चोरी की गई।ग्राम स्यावनी खुर्द निवासी कमलेश पुत्र जुगल किशोर की एक लाख रुपए कीमत की आठ बकरियां चोरी हुई। यहीं के निवासी नरेंद्र पुत्र डाल चंद्र ने बताया उसकी अस्सी हजार रुपए कीमत की आठ बकरियां चोरी की गई। यहीं के निवासी घनाराम पुत्र छिद्देलाल ने बताया कि उसकी पचास हजार रुपए की पांच बकरियां चोरी की गई। यहीं के निवासी अवधेश यादव की करीब बीस हजार रुपए की दो बकरिया चोरी की गई।ग्राम सुहाग पुरा निवासी किशोरी पुत्र गोविंददास कुशवाहा ने बताया कि उसकी सवा लाख रुपए कीमत की बारह बकरियां चोरी की गई। यहीं के निवासी प्रकाश पुत्र जानकी कुशवाहा ने बताया उसकी करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की सोलह बकरिया चोरी की गई।सभी मामलों में एक खास बात यह बताई गई कि बकरी चोर गिरोह गांव गांव अपने नेटवर्क फैलाए है।सभी चोरियां मध्यरात्री के सर्द मोसम में चोरी हुई जिनमें बाइक सवार से लेकर कारों का प्रयोग किया गया।सभी पीड़ितों के अनुसार उन्होंने पुलिस को अवगत कराया लेकिन कार्यवाही ठंडे बस्ते में डालने से बकरी पालन का धंधा अज्ञात चोर गिरोह के चलते घाटे का सौदा साबित हो रहा है। चोरियों में बकरियों के अलावा खस्सी बकरे व नवजात बच्चे शामिल है।
*थामे नही थम रही गांव गांव से बकरी चोरी के मामले*
0
फ़रवरी 20, 2024
Tags