header

नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई*

मऊरानीपुर(झांसी)आजाद भारत के नायक युवाओं के प्रेरणा स्रोत नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती  मऊरानीपुर में बड़े धूमधाम से मनाई गई।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने उनको याद करते हुए कहा आजादी की लड़ाई के महानायक, आजाद हिंद फौज के संस्थापक, पंडित जवाहरलाल नेहरू के अनन्य मित्र और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर कोटिशः नमन। 
परिहार ने कहा जब पंडित नेहरू जी जेल में थे और श्रीमती कमला नेहरू जी बीमारी से जूझ रही थीं, तब वो नेताजी ही थे जिन्होंने कमला नेहरू जी की देखभाल की। वे एक अच्छे मित्र की तरह हमेशा नेहरू जी साथ खड़े रहे। यहाँ तक कि जब कमला जी को इलाज के लिए यूरोप ले जाया गया तो नेताजी वहां भी मौजूद थे और अंत समय तक उनके साथ रहे। 
जब नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया तो महात्मा गांधी जी, नेहरू जी और मौलाना आजाद जी के नाम से ब्रिगेड बनाई और देश के नाम अपने संबोधन में महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया। 
महात्मा गांधी जी के शब्दों में- “देशभक्तों के देशभक्त” नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने क्रांति, देशप्रेम, मानवता और निजी संबंध- हर भाव की अप्रतिम मिसाल क़ायम की। वे हमेशा हम सबके प्रेरणास्रोत रहेंगे।
मौके पर जितेंद्र वर्मा प्यारेलाल बेधड़क विनोद नेता संतोष राजपूत हिमांशु वर्मा प्रदीप श्रीवास खालिद बाबा संजय श्रीवास हिमांशु श्रीवास सोनू ताम्रकार इंजीनियर जगदीश वर्मा हरिशचंद्र मिश्रा सहित कई कांग्रेसी उपस्थिति रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.