मऊरानीपुर(झांसी) बेटी किसी से कम नही जमीन से आसमान तक आज वह कीर्तिमान रच रही है।बालिकाएं बालकों से आगे आकर कंधे से कंधा मिलाकर हर छेत्र में हावी है।उक्त उद्गार आज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आयोजित बालिका दिवस पर चिकित्सा अधीक्षक डा आर जे सिंह ने व्यक्त करते हुए ग्राम गुड़ा से से नवजात बच्ची व मां खुशबू चौधरी की गोद भराई की।इस अवसर पर डा जोगेंद्र सिंह, मोहनी गजया,रश्मि कुशवाहा, एस के धमेनिया, जयपाल सुमन, वीनू वर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए भ्रूण हत्या रोकने की अपील करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को घर घर पहुंचाने का संकल्प लिया साथ ही बेटी व बेटो में भेदभाव न करने पर बल दिया।
बेटियां बेटों से कम नही,भेदभाव न करे - डा आर जे सिंह*
0
जनवरी 24, 2024
Tags